जोधपुर. जोधपुर में छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर छात्र प्रतिनिधियों द्वारा जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. कुलपति को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को प्रमोट करने की मांग की है, साथ ही दूरदराज रहने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा अपने घर के पास पांच किलोमीटर के दायरे में बनी स्कूल और कॉलेज में संपन्न करवाने की मांग की है.
प्रदर्शन करने आए छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बाद भी छात्रों को प्रमोट नहीं किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मांग रखी है कि अगर विश्वविद्यालय छात्रों को प्रमोट नहीं करता तो आंदोलन किए जाएंगे. साथ ही कोरोना जैसी महामारी के बीच एक अलग से ऐसी सुविधा की जाए, जिसमे दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राएं अपने घरों के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में ही स्कूल और कॉलेजों में अपने एग्जाम दे सकें. छात्र-छात्राओं को कोरोना के इस दौर में लंबी यात्रा कर जोधपुर ना आना पड़े.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, की ये मांग
साथ ही छात्र नेताओं ने कुलपति को दिया ज्ञापन में मांग रखी है कि इस महामारी के बीच सभी परीक्षाओं को ऑब्जेक्टिव परीक्षा के रूप में संपन्न करवाया जाए, जिससे कि छात्र-छात्राओं को भी परेशानी ना हो, साथ ही छात्रों पर ज्यादा भार ना पड़े. छात्रों का कहना है कि अगर कुलपति द्वारा इन मांगों को समय रहते अगर पूरा नहीं किया गया तो वह आने वाले समय में विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे.