ETV Bharat / city

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की बड़ी लापरवाही, यात्रियों को बिना स्क्रीनिंग भेजें जोधपुर... - कोरोना वायरस

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज, ऑफिज जैसे तमाम जगहों को बंद कर दिया गया है. वहीं हॉस्पिटल, एयरपोर्ट जैसी जगहों को समय-समय पर सैनेयाइज किया जा रहा है. लेकिन, इस भयावक स्थिति में भी दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मंगलवार को दिल्ली से जोधपुर आए कुछ युवकों ने राजधानी में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग नहीं किए जाने की शिकायत की.

जोधपुर की खबर, corona virus
दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं की जा रही स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:39 PM IST

जोधपुर. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देशभर के हवाई अड्डों पर यात्रियों के स्क्रीनिंग करने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन, मंगलवार को दिल्ली से जोधपुर आए कुछ युवकों ने राजधानी में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के हालातों की पोल खोल दी.

दिल्ली एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग जोधपुर पहुंचे यात्री

बता दें कि कोरोना के चलते मंगलवार को देश में घरेलू उड़ानों का आखिरी दिन था. जिसके चलते जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइट पहुंची. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जोधपुर पहुंचे .

इनमें से जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र के रहने वाले 15 युवक भी दिल्ली से जोधपुर आए. उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के वो कोयंबटूर से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और उसके बाद दिल्ली से 12 बजे जोधपुर की फ्लाइट ली.

जोधपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही कई और जरूरी जांच भी किए गए. इसके बाद ही उन्हें बाहर आने दिया गया.

उन्होंने बताया कि कोयंबटूर से रवाना होते समय भी किसी की जांच नहीं की थी. इसके बाद दिल्ली पहुंचने के बाद 5 घंटे तक वो एयरपोर्ट पर रहे. लेकिन वहीं भी किसी उनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई. यहां तक कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन के कोई इंतजाम नहीं थे.

पढ़ें: COVID-19 : जोधपुर जेल में कैदी बैठे अनशन पर, CJ को पत्र लिख पैरोल पर रिहा करने की मांग

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एयरपोर्ट पर लगातार स्क्रीनिंग का काम जारी है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों में संक्रमण की आशंका के चलते स्क्रीनिंग आवश्यक की गई थी. इसके बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग के यात्रियों को रवाना करना बड़ी लापरवाही है.

जोधपुर. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देशभर के हवाई अड्डों पर यात्रियों के स्क्रीनिंग करने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन, मंगलवार को दिल्ली से जोधपुर आए कुछ युवकों ने राजधानी में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के हालातों की पोल खोल दी.

दिल्ली एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग जोधपुर पहुंचे यात्री

बता दें कि कोरोना के चलते मंगलवार को देश में घरेलू उड़ानों का आखिरी दिन था. जिसके चलते जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फ्लाइट पहुंची. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जोधपुर पहुंचे .

इनमें से जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र के रहने वाले 15 युवक भी दिल्ली से जोधपुर आए. उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के वो कोयंबटूर से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और उसके बाद दिल्ली से 12 बजे जोधपुर की फ्लाइट ली.

जोधपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही कई और जरूरी जांच भी किए गए. इसके बाद ही उन्हें बाहर आने दिया गया.

उन्होंने बताया कि कोयंबटूर से रवाना होते समय भी किसी की जांच नहीं की थी. इसके बाद दिल्ली पहुंचने के बाद 5 घंटे तक वो एयरपोर्ट पर रहे. लेकिन वहीं भी किसी उनकी स्क्रीनिंग नहीं की गई. यहां तक कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन के कोई इंतजाम नहीं थे.

पढ़ें: COVID-19 : जोधपुर जेल में कैदी बैठे अनशन पर, CJ को पत्र लिख पैरोल पर रिहा करने की मांग

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एयरपोर्ट पर लगातार स्क्रीनिंग का काम जारी है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों में संक्रमण की आशंका के चलते स्क्रीनिंग आवश्यक की गई थी. इसके बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर बिना स्क्रीनिंग के यात्रियों को रवाना करना बड़ी लापरवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.