ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 500 पार, लोगों से की गई मास्क पहनने की अपील

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:34 PM IST

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जोधपुर में भी हर रोज 200 से 300 कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, 24 अक्टूबर तक जोधपुर में 502 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसे देखते हुए रविवार को विभिन्न संगठनों ने मास्क लगाने के लिए एक मार्च का आयोजन किया. जिसमें जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन, वूशु एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने लोगों से मास्क पहने की अपील की.

rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर में कोरोना के कारण 500 लोगों ने गवाई अपनी जान

जोधपुर. स्वर में कोरोना वायरस दिन चल रहा है प्रतिदिन 200 से 300 में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं और लोगों की मौतों का सिलसिला भी जारी है. 24 अक्टूबर तक जोधपुर में 502 कोरोना रोगियों की मौत हों चुकी है. जबकि कोरोना रोगियों का आंकड़ा 35,400 को पार कर गया है.

जोधपुर में कोरोना के कारण 500 लोगों ने गवाई अपनी जान

इन दिनों नगर निगम चुनाव के चलते जिला प्रशासन भी प्रतिदिन लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. इस कड़ी में रविवार को विभिन्न संगठनों ने मास्क लगाने के लिए एक मार्च का आयोजन किया. जिसमें जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन वूशु एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने लोगों से मास्क पहने की अपील की खास बात ये है कि इस मार्च में मूक जानवर भी थे जिनके मार्फत आयोजक ये संदेश देना चाह रहे थे कि कोरोना से सिर्फ मनुष्य ही प्रभावित नहीं हो रहा है पूरी प्रकृति प्रवाहित होती है जिसमें वो जानवर भी है.

पढ़ें- निगम चुनाव: मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे मतदाता

ऐसे में अगर मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन किया जाए तो हम प्रकृति के सभी तत्वों की रक्षा कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि जोधपुर कोरोना संक्रमण में अभी बड़ी कमी दर्ज नहीं की गई है प्रतिदिन करीब 300 रोगी नए सामने आ रहे हैं हालांकि रोगियों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वर्तमान में 12,300 से ज्यादा एक्टिव मामले मौजूद हैं. शनिवार को ही शहर में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी. अक्टूबर के 24 दिनों में ही 100 रोगियों की मौत हो गई है.

जोधपुर. स्वर में कोरोना वायरस दिन चल रहा है प्रतिदिन 200 से 300 में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं और लोगों की मौतों का सिलसिला भी जारी है. 24 अक्टूबर तक जोधपुर में 502 कोरोना रोगियों की मौत हों चुकी है. जबकि कोरोना रोगियों का आंकड़ा 35,400 को पार कर गया है.

जोधपुर में कोरोना के कारण 500 लोगों ने गवाई अपनी जान

इन दिनों नगर निगम चुनाव के चलते जिला प्रशासन भी प्रतिदिन लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. इस कड़ी में रविवार को विभिन्न संगठनों ने मास्क लगाने के लिए एक मार्च का आयोजन किया. जिसमें जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन वूशु एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने लोगों से मास्क पहने की अपील की खास बात ये है कि इस मार्च में मूक जानवर भी थे जिनके मार्फत आयोजक ये संदेश देना चाह रहे थे कि कोरोना से सिर्फ मनुष्य ही प्रभावित नहीं हो रहा है पूरी प्रकृति प्रवाहित होती है जिसमें वो जानवर भी है.

पढ़ें- निगम चुनाव: मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे मतदाता

ऐसे में अगर मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन किया जाए तो हम प्रकृति के सभी तत्वों की रक्षा कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि जोधपुर कोरोना संक्रमण में अभी बड़ी कमी दर्ज नहीं की गई है प्रतिदिन करीब 300 रोगी नए सामने आ रहे हैं हालांकि रोगियों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वर्तमान में 12,300 से ज्यादा एक्टिव मामले मौजूद हैं. शनिवार को ही शहर में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी. अक्टूबर के 24 दिनों में ही 100 रोगियों की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.