ETV Bharat / city

Credit Card Fraud in Jodhpur : 7 Star Hotel में फ्री स्टे का लालच देकर क्रेडिट कार्ड से उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार - Credit card Fraud in Jodhpur

जोधपुर पुलिस ने फर्जी क्लब मेंबरशिप (Fake club membership racket in Jodhpur) के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी सेवन स्टार होटल में मुफ्त स्टे का लालच देकर लोगों से फीस वसूलते थे. हालांकि असल में न तो उनके पास कोई क्लब है और ना ही फ्री स्टे का कोई टाईअप.

क्लब मेंबरशिप के नाम पर धोखाधडी
क्लब मेंबरशिप के नाम पर धोखाधडी
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:16 PM IST

जोधपुर. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने क्लब मेंबरशिप फीस की जगह एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 45 हजार रुपए निकालने के मामले में कार्रवाई करते हुए 7 जनों को पाली से गिरफ्तार किया है. सातों आरोपी फर्जी मेंबरशिप देने की टीम से जुडे हुए हैं.

एअरपोर्ट थाना प्रभारी के अनुसार शांतिप्रिया नगर निवासी मुनिस अहमद ने एक माह की मेंबरशिप फीस (Fraud in the name of club membership) के लिए 31 दिसंबर को अपना क्रेडिट कार्ड दिया था. आरोपी ने बातों में लगातार मुनिस के खाते से 1 लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए. होटल श्रीराम इंटरनेशनल में आयोजित मेंबरशिप मीट में यह राशि रॉयल हिल्टल क्लब की मेंबरशिप के लिए निकाली गई. इस मामले में आशु कोहली व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें: Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुधियाना निवासी आशु कोहली उर्फ आकाश, दिल्ली निवासी शिखा सोलंकी, प्रवीण सरकार उर्फ परि, सलीम सरकार हरेंद्र सिंह, अहमदाबाद निवासी शिवमकुमार व इटावा उत्तर प्रदेश के सागर गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Fake Currency Racket In Jaipur: बगरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद... 5 आरोपी गिरफ्तार

सेवन स्टार होटल का सब्जबाग

थानाधिकारी दिलीप खदाव के अनुसार रॉयल हिल्टन क्लब के नाम से आकाश ने ही एक रजिस्टर्ड क्लब बनाया. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था. आरोपी लोगों को सेवन स्टार होटल में ठहराने और सालाना एक मुफ्त स्टे का वादा करते हैं. जोधपुर के बाद यह पूरी टीम पाली चली गई थी. वहां पर भी ऐसे ही लोगों को मेंबरशिप देने के लिए मीट आयोजित की थी. जहां से इन सबको गिरफ्तार​ किया गया है.

जोधपुर. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने क्लब मेंबरशिप फीस की जगह एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 45 हजार रुपए निकालने के मामले में कार्रवाई करते हुए 7 जनों को पाली से गिरफ्तार किया है. सातों आरोपी फर्जी मेंबरशिप देने की टीम से जुडे हुए हैं.

एअरपोर्ट थाना प्रभारी के अनुसार शांतिप्रिया नगर निवासी मुनिस अहमद ने एक माह की मेंबरशिप फीस (Fraud in the name of club membership) के लिए 31 दिसंबर को अपना क्रेडिट कार्ड दिया था. आरोपी ने बातों में लगातार मुनिस के खाते से 1 लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए. होटल श्रीराम इंटरनेशनल में आयोजित मेंबरशिप मीट में यह राशि रॉयल हिल्टल क्लब की मेंबरशिप के लिए निकाली गई. इस मामले में आशु कोहली व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें: Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुधियाना निवासी आशु कोहली उर्फ आकाश, दिल्ली निवासी शिखा सोलंकी, प्रवीण सरकार उर्फ परि, सलीम सरकार हरेंद्र सिंह, अहमदाबाद निवासी शिवमकुमार व इटावा उत्तर प्रदेश के सागर गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Fake Currency Racket In Jaipur: बगरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद... 5 आरोपी गिरफ्तार

सेवन स्टार होटल का सब्जबाग

थानाधिकारी दिलीप खदाव के अनुसार रॉयल हिल्टन क्लब के नाम से आकाश ने ही एक रजिस्टर्ड क्लब बनाया. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था. आरोपी लोगों को सेवन स्टार होटल में ठहराने और सालाना एक मुफ्त स्टे का वादा करते हैं. जोधपुर के बाद यह पूरी टीम पाली चली गई थी. वहां पर भी ऐसे ही लोगों को मेंबरशिप देने के लिए मीट आयोजित की थी. जहां से इन सबको गिरफ्तार​ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.