जोधपुर. कोरोना पॉजिटिव मामलों में जोधपुर अब जयपुर को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है. जुलाई माह में कोरोना ने जोधपुर में अब तक के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. परेशानी इस बात की भी है कि शहर में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
खास तौर पर बुजुर्ग लगातार कोरोना के शिकार हो रहे है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में 2 और बुजुर्गों की मौत की पुष्टि हुई है. महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती प्रतापनगर निवासी 65 वर्षीय ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया, जबकि सूरसागर के राजबाग निवासी 73 वर्षीय की भी एमजीएच में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई.
73 वर्षीय की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इन दो मौतों के साथ ही जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. जुलाई के 14 दिन में 23 लोग कोरोना के शिकार हो चुके है. इधर बुधवार को दोपहर की रिपोर्ट में 48 और नए मरीज भी सामने आए है.
पढ़ेंः Corona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571
इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 4100 हो गई है. नए मरीज सामने आने के बाद शहर में वर्तमान में कोर्ट के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 1000 पार हो गई है. सर्वाधिक मरीज जोधपुर एम्स में उपचाररत है.