जोधपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के दौरान शुक्रवार रात को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन के आह्वान किया. ऐसे में शनिवार को जोधपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल को लेकर भी नारेबाजी की गई. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना गाइडलाइन की पालना पूरी तरह से हवा होती नजर आई.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराना चाहती है और उनके इशारे पर राजभवन काम कर रहा है. वहीं जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम अब यह रह गया कि सरकारें गिराओ, कई अन्य प्रदेशों में सरकारी गिरा चुकी है और अब वे राजस्थान सरकार को गिराना चाहते हैं.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज
जबकि राजस्थान की सरकार चुनी हुई है और बहुमत में हैं. अब तब तक विधानसभा सत्र बुलाने के लिए रस्साकशी होती थी, लेकिन अब नहीं बुलाया जा रहा है. सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा सत्र बुलाने की मांग पर राजभवन को क्या आपत्ति है, यह सब जनता भी देख रही है. इस दौरान उत्साही कार्यकर्ता सड़कों पर आकर बैठ गए. जिससे यातायात बाधित हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उनको वहां से हटा कर रास्ता खुलवाया गया.