ETV Bharat / city

CM Ashok Gehlot Tweet: ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत की अपील- सब सहयोग करें, सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी

प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने लोगों ने वैक्सीन लगवाने की अपील (Ashok Gehlot appeal) की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी.

CM Ashok Gehlot Tweet
CM Ashok Gehlot Tweet
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 11:09 AM IST

जयपुर. ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot Tweet) ने चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि सभी वैक्सीन अवश्य लगवा लें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करें. WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर की है.

ओमीक्रोन की आ सकती है सुनामी

सीएम गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर कहा कि WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमीक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है. दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं. अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए.

CM Ashok Gehlot Tweet
CM Ashok Gehlot Tweet

'वैक्सीन अवश्य लगवा लें'

गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें. साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी.

पढ़ें- CM On Corona In Rajasthan: गहलोत ने बुलाई बैठक, न्यू ईयर पर सख्तियां सम्भव

बता दें, देश में अब तक 34.8 मिलियन कोविड-19 संक्रमणों और 4,80,290 मौतों की पुष्टि हुई है. कोरोना से निपटने के लिए पहले से ही बड़े पैमाने पर तैयारी जारी है. देश के 21 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन के 1270 मामलों की पहचान की गई है. पिछले हफ्ते ही बूस्टर शॉट्स की इजाजात दी गई है. इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को शामिल किया गया है. दो और टीकों के साथ-साथ मर्क एंड कंपनी की एंटीवायरल गोली मोलनुपिरवीर (Antiviral Pill Molnupiravir) को स्थानीय दवा नियामक ने मंगलवार को मंजूरी दे दी गई.

देश की राजधानी दिल्ली में सिनेमाघरों, स्कूलों और जिम को बंद कर दिया गया है. वही सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए बार, रेस्तरां के साथ-साथ ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति रहेगी. देश में फिलहाल ओमिक्रोन से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए खास दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

जयपुर. ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot Tweet) ने चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि सभी वैक्सीन अवश्य लगवा लें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करें. WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर की है.

ओमीक्रोन की आ सकती है सुनामी

सीएम गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर कहा कि WHO प्रमुख ने ओमीक्रोन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमीक्रोन के मामलों की सुनामी आ सकती है. दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं. अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए.

CM Ashok Gehlot Tweet
CM Ashok Gehlot Tweet

'वैक्सीन अवश्य लगवा लें'

गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें. साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी.

पढ़ें- CM On Corona In Rajasthan: गहलोत ने बुलाई बैठक, न्यू ईयर पर सख्तियां सम्भव

बता दें, देश में अब तक 34.8 मिलियन कोविड-19 संक्रमणों और 4,80,290 मौतों की पुष्टि हुई है. कोरोना से निपटने के लिए पहले से ही बड़े पैमाने पर तैयारी जारी है. देश के 21 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन के 1270 मामलों की पहचान की गई है. पिछले हफ्ते ही बूस्टर शॉट्स की इजाजात दी गई है. इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम में 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को शामिल किया गया है. दो और टीकों के साथ-साथ मर्क एंड कंपनी की एंटीवायरल गोली मोलनुपिरवीर (Antiviral Pill Molnupiravir) को स्थानीय दवा नियामक ने मंगलवार को मंजूरी दे दी गई.

देश की राजधानी दिल्ली में सिनेमाघरों, स्कूलों और जिम को बंद कर दिया गया है. वही सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए बार, रेस्तरां के साथ-साथ ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति रहेगी. देश में फिलहाल ओमिक्रोन से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए खास दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2021, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.