सिरोही . लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए हर एक सीट के समीकरणों को जहां कांग्रेस टटोल रही है. वहीं, इस बार सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलों ने भी रफ्तार पकड़ रखी है. इन अटकलों के बीच सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान खुद सीएम गहलोत ने भी 10 पुरानी इच्छा को लोगों के सामने बोल डाला. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से उनकी इच्छा है किे वैभव जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़े. उनके इस बयान के बाद सियासतदारों के बीच चर्चा तेज हो गई है कि इस बार के चुनाव में पार्टी वैभव को इस सीट से मैदान में उतार सकती है.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गहलोत ने कहा कि 5 साल पहले जब हम चुनाव हार गए और खुद मैं भी 21 सीटों पर आग गया था. 'तब भी मेरी इच्छा थी कि वैभव गहलोत जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन, उस समय किसी कारण से टिकट नहीं मिल पाया था'. उन्होंने कहा कि चुनावी टिकट को फाइनल करने के दौरान सीटवार कई समीकरणों को देखना पड़ता है. लेकिन, इस बार यदि पार्टी हाईकमान टिकट देती है तो वैभव चुनाव लड़ेंगे और यदि पार्टी किसी को भी टिकट देती है तो उसे वैभव मानकर चुनावी जीत में जुट जाएं. दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वैभव को जालोर-सिरोही सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की थी. आपको बता दें कि सीटवार हुई रायशुमारी के दौरान इस सीट से वैभव गहलोत को उतारने की मांग स्थानीय नेताओं ने की थी.
साथ ही कांग्रेस नेताओं ने एक प्रस्ताव भी बनाकर आगे भेजा था. हालांकि, इसी प्रकार का प्रस्ताव जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी आगे भेजा है. ऐसे में अब पार्टी हाईकमान यह तय करेगा कि वैभव को चुनाव मैदान में किस सीट से उतारना है. कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जालोर-सिरोही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलवानी है. वहीं इस दौरान सिरोही से कांग्रेस के बागी और निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने भी कहा कि जिले के कार्यकर्ता चाहते है कि वैभव गहलोत लोकसभा का चुनाव लड़े. जिससे पार्टी जालोर-सिरोही ससंदीय सीट पर विजय हासिल कर सके.