ETV Bharat / city

बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 40 लाख रुपए के गबन का आरोप - Accusation of vehicles

जोधपुर में एक व्यक्ति ने देव नगर पुलिस थाने में बीकानेर सरस डेरी के पूर्व चैयरमेन और वहां के ट्रांसपोर्टर बजरंगलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी तीन गाड़ियों को खुर्द बुर्द कर 40 लाख रुपए हड़प लिए गए.

धोखाधड़ी का मामला दर्ज, Fraud case filed
बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन पर गबन का आरोप
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:40 PM IST

जोधपुर. शहर के देव नगर पुलिस थाने में बीकानेर सरस डेरी के पूर्व चैयरमेन और वहां के ट्रांसपोर्टर बजरंगलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्टर और पूर्व चेयरमैन ने मिलीभगत से उसके साथ धोखाधड़ी की.

बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन पर गबन का आरोप

वहीं उसकी तीन गाड़ियों को खुर्द बुर्द कर 40 लाख रुपए हड़प लिए. देव नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. देव नगर थाना अधिकारी ने बताया कि बीकानेर के बिरमसर और हाल देव नगर थाना क्षेत्र के पास ट्रांसपोर्ट ऑफिस मालिक ओम प्रकाश शर्मा ने रिपोर्ट दी है और बताया कि वह डेरी प्रोडक्ट में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है और वर्ष 2016 में उन्होंने बैंक से लोन लेकर 3 गाड़ियां खरीदी थी.

वर्ष 2018 में उसके करीबी परिचित ने उसकी मुलाकात बीकानेर सरस डेरी के पूर्व चेयरमैन रेवतराम सिहाग से करवाई और तब परिचय करवाते हुए बताया कि वह सरस डेयरी में गाड़ियां लगाता है और माल का लदान करता है. उस दौरान पीड़ित के परिचित और पूर्व चेयरमैन ने कहा कि अगर वह अपनी गाड़ियां उन्हें किराए पर देंगे तो उनकी किस्त आसानी से निकल जाएगी और दोनों के बीच 2 लाख 30 हजार रुपये प्रति माह देने पर सौदा तय हुआ.

पढ़ेंः बड़ा फैसला : थानागाजी बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माने की राशि पीड़िता को

उसके पश्चात बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन और बजरंग लाल ने शुरुआती 2 महीने तक गाड़ी का किराया दिया, लेकिन उसके पश्चात किराया देना बंद कर दिया. साथ ही जब पीडित ने अपनी गाड़ियां वापस देने के लिए कहा तो उनकी 3 गाड़िया भी नहीं लौटाई गई. उसके पश्चात जब पीड़ित पक्ष ने बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन और अन्य युवक से बात की तो उनके द्वारा उसे धमकी दी गई और 40 लाख रुपए का गबन कर 3 गाड़ियों को खुर्दबुर्द कर दिया. जिसके पश्चात पीड़ित युवक ने परेशान होकर इस संबंध में जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की.

जोधपुर. शहर के देव नगर पुलिस थाने में बीकानेर सरस डेरी के पूर्व चैयरमेन और वहां के ट्रांसपोर्टर बजरंगलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्रांसपोर्टर और पूर्व चेयरमैन ने मिलीभगत से उसके साथ धोखाधड़ी की.

बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन पर गबन का आरोप

वहीं उसकी तीन गाड़ियों को खुर्द बुर्द कर 40 लाख रुपए हड़प लिए. देव नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है. देव नगर थाना अधिकारी ने बताया कि बीकानेर के बिरमसर और हाल देव नगर थाना क्षेत्र के पास ट्रांसपोर्ट ऑफिस मालिक ओम प्रकाश शर्मा ने रिपोर्ट दी है और बताया कि वह डेरी प्रोडक्ट में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है और वर्ष 2016 में उन्होंने बैंक से लोन लेकर 3 गाड़ियां खरीदी थी.

वर्ष 2018 में उसके करीबी परिचित ने उसकी मुलाकात बीकानेर सरस डेरी के पूर्व चेयरमैन रेवतराम सिहाग से करवाई और तब परिचय करवाते हुए बताया कि वह सरस डेयरी में गाड़ियां लगाता है और माल का लदान करता है. उस दौरान पीड़ित के परिचित और पूर्व चेयरमैन ने कहा कि अगर वह अपनी गाड़ियां उन्हें किराए पर देंगे तो उनकी किस्त आसानी से निकल जाएगी और दोनों के बीच 2 लाख 30 हजार रुपये प्रति माह देने पर सौदा तय हुआ.

पढ़ेंः बड़ा फैसला : थानागाजी बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माने की राशि पीड़िता को

उसके पश्चात बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन और बजरंग लाल ने शुरुआती 2 महीने तक गाड़ी का किराया दिया, लेकिन उसके पश्चात किराया देना बंद कर दिया. साथ ही जब पीडित ने अपनी गाड़ियां वापस देने के लिए कहा तो उनकी 3 गाड़िया भी नहीं लौटाई गई. उसके पश्चात जब पीड़ित पक्ष ने बीकानेर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन और अन्य युवक से बात की तो उनके द्वारा उसे धमकी दी गई और 40 लाख रुपए का गबन कर 3 गाड़ियों को खुर्दबुर्द कर दिया. जिसके पश्चात पीड़ित युवक ने परेशान होकर इस संबंध में जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.