जोधपुर: शहर में चोरी की घटनाओं को नया आयाम दो चोरों ने दिया. बड़े आराम से मोटरसाइकिल सवार आए और बिना किसी परेशानी के मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़ बड़ी राशि लेकर फरार हो गए. इस पूरी घटना को महज 8 मिनट में अंजाम दिया गया. ये चोरी पुलिस की मुस्तैदी और पेट्रोलिंग को लेकर भी बड़े सवाल खड़ी करती है.
Panchang 3 September : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग
शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 16 स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश दरबार मंदिर में ये चोरी हुई. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात को देखा जा सकता है. इसमें दिख रहा है कि 3:39 बजे दो चोर मोटरसाइकिल से मंदिर के बाहर आकर रुके. एक चोर मंदिर के मुख्य द्वार पर गया. उसने लोहे के छड़ से दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया.
अंदर घुसते ही चोर सीधा मंदिर के दानपात्र के पास गया और उसे खोलने का प्रयास करने लगा. जब वह उससे नहीं खुला तो वापस बाहर गया और अपने दूसरे साथी को भी अंदर ले आया. फिर दोनों ने मिलकर दानपात्र तोड़ा और उसमें से नगदी निकाली, इसके बाद चोरों की एक छोटे दानपात्र पर नजर पड़ी. उसे भी तोड़ा और उसे भी खाली कर चलते बने.
इस दौरान सड़क पर कोई मूवमेंट नहीं है. स्पष्ट है कि चोरों को पता था कि पुलिस सुरक्षा के नाम पर यहां कोई बाधा उन्हें नहीं होगी. उनकी बॉडी लैंग्वेज से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि वो कितने आत्मविश्नवास से भरे हैं. मानो उन्हें अंदाजा था कि मंदिर की चोरी वाली करतूत को रात के अंधेरे में कोई पकड़ ही नहीं पाएगा.