जोधपुर. शहर में रक्तदान से जुड़े कार्यकर्ता एवं रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए दीप सिंह पवार की 10वीं पुण्यतिथि पर रक्तवीरों की संस्था 'एक बूंद जिंदगी' की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान आयोजक अनिल सिंह बडगूजर ने बताया कि दीप सिंह पवार की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिससे लोगों में स्वेच्छिक रक्तदान करने की भावना उतपन्न हो सके.
पढ़ेंः क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा
वहीं बडगूजर ने बताया कि संस्था ने लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद को तुरंत रक्त पहुंचाया जाता है, ताकि उसकी जान बच सके. उन्होंने बताया कि एक बूंद जिंदगी की टीम ने शहर में अब तक 15 सौ से अधिक रक्तदान शिविर करवा चुकी है. वहीं सैकड़ों रोगियों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डेंगू के प्रकोप के दौरान उपलब्ध करवाई है.