जोधपुर. केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोगी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. जालोर में जो बच्चे के साथ हुआ है. उस घटना की पूरी जांच के साथ आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए. केंद्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही. वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला. शाम को मंत्री अठावले और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल जालोर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की.
इससे पूर्व जोधपुर में रामदास अठावले कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी राजस्थान में छुआछूत की घटनाएं होना अच्छी बात नहीं है (Dalits Are not Safe In Rajasthan). राजस्थान में दलित सुरक्षित नहीं है. मेरी अशोक गहलोत से विनती है कि वे इस पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि मैं आज पीड़ित परिवार के घर जाऊंगा अपनी पार्टी की तरफ से भी कुछ मदद करूंगा. इसके अलावा जालोर के राजपुरा में संत रविनाथ के आश्रम भी जाऊंगा. उन्होंने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें. मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
भारतीय जनता पार्टी के इस प्रकरण से दूरी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को जो भूमिका निभानी है वो निभाए लेकिन मैं और हमारा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि जालोर के सुराणा गांव में स्कूल के छात्र इंद्र कुमार की गत दिनों हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ रखा है. इस प्रकरण में शिक्षक पर आरोप है की इंद्र कुमार ने उसकी मटकी से पानी पीया था जिसके चलते उसकी पिटाई की गई थी. जिसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में आरोपी शिक्षक शेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया सरकार ने मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एसआईटी का भी गठन कर लिया एसआईटी की टीम आज घटनास्थल पर पहुंचेगी.
संत की आत्महत्या: अठावले ने साधु रविनाथ की आत्महत्या का भी जिक्र किया. दरअसल, घटना जालोर के राजपुरा गांव में सुंधा माता मंदिर की तलहटी के पास एक आश्रम की है. यहां 4 अगस्त को देर रात आश्रम के साधु रविनाथ (60) ने आश्रम में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामला आश्रम के पास एक जमीन से जुड़ा था. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें भाजपा नेता का नाम सामने आया था.
राजस्थान में दलितों पर अत्याचार के लिए मुख्यमंत्री दोषी- बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता (Rajasthan loktantrik party) और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने जालौर में छात्र इंद्र कुमार की शिक्षक की पिटाई से मौत के मामले को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. शनिवार को जालोर जाने से पहले जोधपुर पहुंचे बेनीवाल ने कहा कि इंद्र कुमार की जो हत्या हुई वह बताती है कि प्रदेश में जंगलराज है. प्रदेश में बढ़ रहे दलितों पर अत्याचार के लिए के लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं. दुर्भाग्य है कि उदयपुर तो मुख्यमंत्री खुद चले जाते हैं, लेकिन यहां नहीं आ रहे हैं. जांच करने वाले तथ्य छुपाने का प्रयास कर रहे हैं कि वहां मटका ही नहीं था, जबकि हकिकत यह है कि यह मामला मटकी से पानी पीने को लेकर ही हुआ था. एक थप्पड़ से कोई नहीं मरता हैं, बच्चे की हत्या की गई है. दलितों पर जोधपुर संभाग व राजस्थान में जो अत्याचार बढ़ रहे हैं उसके लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं. उन्हें इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.
विधायक और प्रधान के साथ रवाना
बेनीवाल जालोर के सुराणा गांव में आज परिवार से मिलेंगे. उनके साथ रोलापा के तीनों विधायक चुने हुए प्रधान व नगर पालिका के अध्यक्ष भी जा रहे हैं. जोधपुर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद बेनीवाल अपने लवाजमे के साथ रवाना हुए. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में रोलापा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच रहे हैं.
जालोर में पीड़ितों से मिले अठावले और बेनीवाल
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम को जालोर के सुराणा गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले. इस दौरान अठावले ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. वहीं हनुमान बेनीवाल ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग. इससे पूर्व अठावले ने जालोर में प्रेस वार्ता कर कहा कि एक मासूम विद्यार्थी के साथ हुई यह घटना बेहद निंदनीय है. अठावले ने घटना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने की बात कही. कहा कि इसके दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आए दिन दलितों के साथ हिंसा बढ़ रही है, स्थिति को देखते हुए लगता है यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. अठावले ने परिजनों को पार्टी की तरफ से तीन लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है.
बेनीवाल बोले, निष्पक्ष जांच पर शंका
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित पार्टी के तीन विधायक सुराणा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मृतक इन्द्र प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपने की बात कही. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत सरकार के स्थानीय नेताओं ने गलत तथ्य बताकर गुमराह कर दिया और प्रकरण से मटकी को गायब ही करवा दिया. स्थानीय पुलिस पर निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं रहा है, इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.