ETV Bharat / city

Jodhpur Model Case : पुलिस अधिकारी की बहाली के लिए मॉडल को किया ब्लैकमेल, सामने आई ये बड़ी साजिश - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर में होटल की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली मॉडल के केस में (Big Disclosure in Jodhpur Model Case) बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी की बहाली के लिए मॉडल को ब्लैकमेल किया जा रहा था. इतना ही नहीं, आरोपियों को जमानत मिलने में एसएचओ की लापरवाही भी सामने आई है.

Big Disclosure in Jodhpur Model Case
पुलिस अधिकारी की बहाली के लिए मॉडल को किया ब्लैकमेल
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:41 PM IST

जोधपुर. कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप (Trying to Implicate Cabinet Minister Ramlal Jat) करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार को डीसीपी भूवन भूषण यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी अक्षत व दीपाली जोधपुर की मॉडल को भेजकर मंत्री से उदयपुर रेंज में पदस्थापित एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को बहाल करवाना चाहते थे. वह हनी ट्रैप करने में सफल हो जाते तो करोड़ों रुपये की एक एकड़ सरकारी जमीन के आवंटन का स्थान बदलवाने का काम उनको करवाना था.

जमीन का काम अक्षत के मार्फत करवाने का प्रस्ताव लाने वाले एक वकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है, लेकिन बुधवार को आरोपी अक्षत और दीपाली कि निचली अदालत से ही हुई जमानत पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है. न्यायालय में विधिक खामियों के चलते दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई. इन खामियों के लिए डीसीपी ने थानाअधिकारी को सीधे तौर (Negligence of SHO in Jodhpur Model Case) पर जिम्मेदार ठहराया. इसके लिए एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर को जांच सौंपी है.

पुलिस अधिकारी की बहाली के लिए मॉडल को किया ब्लैकमेल...

जमानत के बाद गायब हुए आरोपी...
बुधवार को अदालत में जब दोनों आरोपियों को पेश किया गया तो पुलिस ने दस्तावेज पेश की. जिस पर आरोपियों के अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी गैरकानूनी है. गिरफ्तारी से पहले की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. इसको लेकर अदालत में बहस भी हुई, लेकिन अंततः पुलिस की खामियों के चलते (Accused Were Blackmailing Victim Model) अक्षत और दीपाली को जमानत मिल गई और जमानत के तुरंत बाद वह गायब हो गए. पुलिस ने देर शाम को अपनी झेंप मिटाते हुए इस प्रकरण में उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी का एक और मामला दर्ज किया है, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके. लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के हाथ से निकल गए.

पढ़ें : मॉडल सुसाइड कोशिश मामला : राजस्थान के एक बड़े मंत्री को हनी ट्रैप करना चाहते थे ब्लैकमेलर...मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

पढ़ें : Ramlal Jat reaction in Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले में बोले मंत्री रामलाल जाट, 'पुलिस ने दो आरोपी पकड़ लिए, वरना मैं कहां सफाई देता फिरता'

थानाधिकारी की लापरवाही आई सामने...
इस हाईप्रोफाइल मामले में एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव की लापरवाही सामने आई है. गिरफ्तारी के लिए दिए जाने वाला 41ए का नोटिस कोर्ट की फाइल में नहीं था. बिना इस नोटिस के न्यायालय ने गैरकानूनी गिरफ्तारी मानते हुए दोनों को जमानत दे दी. जबकि दोनों की वजह से एक 19 वर्षीय मॉडल को मरने करने की नौबत आ गई थी. खास बात यह है कि इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर अधिकारियों ने पूरी चैट लिस्ट बनाकर एसएचओ को दी थी, लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक ने पुलिस की मेहनत पर पानी फेर दिया.

पढ़ें : राजस्थान की सरकार पर न जाने कितने ट्रैप, क्या हर बार बच पाएंगे माननीय...संभलकर चलना होगा

यह है मामला...
30 जनवरी को जोधपुर के पीडब्ल्यूडी चौराहे स्थित एक होटल की सातवीं मंजिल से 19 वर्षीय मॉडल ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस की उससे हुई पूछताछ के आधार पर अक्षत शर्मा और दीपाली को गिरफ्तार किया गया. तब इस बात का खुलासा हुआ कि अक्षत लड़कियों को फंसा कर ब्लैकमेल करता है और वह जोधपुर की मॉडल को फंसा कर भीलवाड़ा में मंत्री रामलाल जाट से मिलाने ले जाता. लेकिन इससे पहले ही मॉडल ने भीलवाड़ा में उनका साथ छोड़ दिया और उदयपुर चली आई. उसके बाद उदयपुर से जोधपुर आकर आत्महत्या का प्रयास किया था.

जोधपुर. कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप (Trying to Implicate Cabinet Minister Ramlal Jat) करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार को डीसीपी भूवन भूषण यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी अक्षत व दीपाली जोधपुर की मॉडल को भेजकर मंत्री से उदयपुर रेंज में पदस्थापित एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को बहाल करवाना चाहते थे. वह हनी ट्रैप करने में सफल हो जाते तो करोड़ों रुपये की एक एकड़ सरकारी जमीन के आवंटन का स्थान बदलवाने का काम उनको करवाना था.

जमीन का काम अक्षत के मार्फत करवाने का प्रस्ताव लाने वाले एक वकील को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है, लेकिन बुधवार को आरोपी अक्षत और दीपाली कि निचली अदालत से ही हुई जमानत पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है. न्यायालय में विधिक खामियों के चलते दोनों आरोपियों को जमानत मिल गई. इन खामियों के लिए डीसीपी ने थानाअधिकारी को सीधे तौर (Negligence of SHO in Jodhpur Model Case) पर जिम्मेदार ठहराया. इसके लिए एसीपी मंडोर राजेंद्र दिवाकर को जांच सौंपी है.

पुलिस अधिकारी की बहाली के लिए मॉडल को किया ब्लैकमेल...

जमानत के बाद गायब हुए आरोपी...
बुधवार को अदालत में जब दोनों आरोपियों को पेश किया गया तो पुलिस ने दस्तावेज पेश की. जिस पर आरोपियों के अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि यह गिरफ्तारी गैरकानूनी है. गिरफ्तारी से पहले की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. इसको लेकर अदालत में बहस भी हुई, लेकिन अंततः पुलिस की खामियों के चलते (Accused Were Blackmailing Victim Model) अक्षत और दीपाली को जमानत मिल गई और जमानत के तुरंत बाद वह गायब हो गए. पुलिस ने देर शाम को अपनी झेंप मिटाते हुए इस प्रकरण में उनके खिलाफ पोर्नोग्राफी का एक और मामला दर्ज किया है, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके. लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के हाथ से निकल गए.

पढ़ें : मॉडल सुसाइड कोशिश मामला : राजस्थान के एक बड़े मंत्री को हनी ट्रैप करना चाहते थे ब्लैकमेलर...मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

पढ़ें : Ramlal Jat reaction in Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले में बोले मंत्री रामलाल जाट, 'पुलिस ने दो आरोपी पकड़ लिए, वरना मैं कहां सफाई देता फिरता'

थानाधिकारी की लापरवाही आई सामने...
इस हाईप्रोफाइल मामले में एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव की लापरवाही सामने आई है. गिरफ्तारी के लिए दिए जाने वाला 41ए का नोटिस कोर्ट की फाइल में नहीं था. बिना इस नोटिस के न्यायालय ने गैरकानूनी गिरफ्तारी मानते हुए दोनों को जमानत दे दी. जबकि दोनों की वजह से एक 19 वर्षीय मॉडल को मरने करने की नौबत आ गई थी. खास बात यह है कि इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर अधिकारियों ने पूरी चैट लिस्ट बनाकर एसएचओ को दी थी, लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक ने पुलिस की मेहनत पर पानी फेर दिया.

पढ़ें : राजस्थान की सरकार पर न जाने कितने ट्रैप, क्या हर बार बच पाएंगे माननीय...संभलकर चलना होगा

यह है मामला...
30 जनवरी को जोधपुर के पीडब्ल्यूडी चौराहे स्थित एक होटल की सातवीं मंजिल से 19 वर्षीय मॉडल ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस की उससे हुई पूछताछ के आधार पर अक्षत शर्मा और दीपाली को गिरफ्तार किया गया. तब इस बात का खुलासा हुआ कि अक्षत लड़कियों को फंसा कर ब्लैकमेल करता है और वह जोधपुर की मॉडल को फंसा कर भीलवाड़ा में मंत्री रामलाल जाट से मिलाने ले जाता. लेकिन इससे पहले ही मॉडल ने भीलवाड़ा में उनका साथ छोड़ दिया और उदयपुर चली आई. उसके बाद उदयपुर से जोधपुर आकर आत्महत्या का प्रयास किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.