ETV Bharat / city

विवाह समारोह को लेकर जारी नियमों की पालना करवाने के लिए जोधपुर प्रशासन सजग..

शादी विवाह को लेकर जारी गाइडलाइन की जोधपुर में सही से पालना हो. इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शादी समारोह के व्यवसायों से जुड़े टेन्ट व्यापारियों, कैटरिंग, सजावट और मैरिज गार्डन संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चत करने के निर्वादेश दिए.

जोधपुर में शादी नियमों को लेकर बैठक, Meeting on marriage rules in Jodhpur
जोधपुर में शादी नियमों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:42 PM IST

जोधपुर. शहर में कलेकटर ने शादी विवाह को लेकर जारी सरकार के नियमों की पालना करवाने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विवाह समारोह के व्यवसायों से जुड़े लोगों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि टेन्ट, डेकोरेशन. कैटरिंग और मैरिज गार्डन संचालक अपने-अपने स्तर पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चत कराएं.

शादी विवाह को लेकर जारी गाइडलाइन के मद्देनजर अहम बैठक

कलेकटर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार सजग है. जन हानि रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी आयोजकों को वीडियो ग्राफी करवाानी होगी, जिसकी कभी भी जांच हो सकती है. पालना नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इधर विवाह की अनुमति को लेकर बनाई गई व्यवस्था से आमजन परेशान है.

पढ़ेंः अजमेर: पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक, महिला कारागृह में लगे 500 पौधे

उपखंड कार्यालय में जमा करवाने वाले आवेदन की तुंरत रसीद नहीं मिल रही है. इसके लिए अगले दिन बुलाया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन या पूर्व मिली अनुमति के बावजूद नई अनुमति की जानकारी देने के लिए आना पड़ रहा है. इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत आवेदन की एक प्रति संबंधित पुलिस थाने में भी जमा करवानी होगी. जिससे पुलिस कभी भी जगह देख सके.

जोधपुर. शहर में कलेकटर ने शादी विवाह को लेकर जारी सरकार के नियमों की पालना करवाने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विवाह समारोह के व्यवसायों से जुड़े लोगों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि टेन्ट, डेकोरेशन. कैटरिंग और मैरिज गार्डन संचालक अपने-अपने स्तर पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चत कराएं.

शादी विवाह को लेकर जारी गाइडलाइन के मद्देनजर अहम बैठक

कलेकटर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार सजग है. जन हानि रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी आयोजकों को वीडियो ग्राफी करवाानी होगी, जिसकी कभी भी जांच हो सकती है. पालना नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इधर विवाह की अनुमति को लेकर बनाई गई व्यवस्था से आमजन परेशान है.

पढ़ेंः अजमेर: पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक, महिला कारागृह में लगे 500 पौधे

उपखंड कार्यालय में जमा करवाने वाले आवेदन की तुंरत रसीद नहीं मिल रही है. इसके लिए अगले दिन बुलाया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन या पूर्व मिली अनुमति के बावजूद नई अनुमति की जानकारी देने के लिए आना पड़ रहा है. इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत आवेदन की एक प्रति संबंधित पुलिस थाने में भी जमा करवानी होगी. जिससे पुलिस कभी भी जगह देख सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.