जोधपुर. शहर में कलेकटर ने शादी विवाह को लेकर जारी सरकार के नियमों की पालना करवाने के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विवाह समारोह के व्यवसायों से जुड़े लोगों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि टेन्ट, डेकोरेशन. कैटरिंग और मैरिज गार्डन संचालक अपने-अपने स्तर पर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चत कराएं.
कलेकटर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार सजग है. जन हानि रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी आयोजकों को वीडियो ग्राफी करवाानी होगी, जिसकी कभी भी जांच हो सकती है. पालना नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इधर विवाह की अनुमति को लेकर बनाई गई व्यवस्था से आमजन परेशान है.
पढ़ेंः अजमेर: पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण आवश्यक, महिला कारागृह में लगे 500 पौधे
उपखंड कार्यालय में जमा करवाने वाले आवेदन की तुंरत रसीद नहीं मिल रही है. इसके लिए अगले दिन बुलाया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों को स्थान परिवर्तन या पूर्व मिली अनुमति के बावजूद नई अनुमति की जानकारी देने के लिए आना पड़ रहा है. इतना ही नहीं नई व्यवस्था के तहत आवेदन की एक प्रति संबंधित पुलिस थाने में भी जमा करवानी होगी. जिससे पुलिस कभी भी जगह देख सके.