जोधपुर. आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव (Vinay Mishra on Rajasthan Vidhansabha Election) में हमारा मुकाबला भाजपा से होगा. कांग्रेस किसी भी स्थिति में मुकाबला में नहीं है. पार्टी खुद ही बिखर रही है. शुक्रवार को जोधपुर (Vinay Mishra in Jodhpur) आए मिश्रा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में गहलोत और पायलट आपस में खींचतान में लगे हुए हैं. भाजपा में सीएम की रेस लगी है. क्या भाजपा कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में शामिल करेंगे, इस पर मिश्रा ने कहा कि पूरे राज्य में युवा पार्टी में सदस्यता के लिए उत्साहित हैं.
विनय मिश्रा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के कई मजबूत नेता और विधायक हमारे संपर्क (Vinay Mishra Targets Congress and BJP) हैं. इसके अलावा कई बड़े राजनीतिक परिवार हमारे संपर्क जो अपनी-अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं. हमारे पार्टी में उस व्यक्ति का स्वागत है, जो ईमानदार हैं. भ्रष्टाचारी के लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है. मिश्रा ने बताया कि पार्टी के संगठन को नए सिरे से खड़ा कर रही है. अगले तीन महीने में यह प्रक्रिया पूरी होगी. इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा होगी. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में अभी कांग्रेस सत्ता बचाने का भाजपा सत्ता पाने में लगी हुई है, जबकि आम आदमी पार्टी असली विपक्ष की भूमिका निभाएगी और आने वाले चुनाव में हम जनता की आवाज बनेंगे. इससे पहले विनय मिश्रा ने जयपुर के मौजूदा संगठन की बैठक ली और रोड शो भी निकाला.
पाली दौरे पर विनय मिश्रा: आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा आज शुक्रवार को पाली भी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 51 किलो पुष्प हार पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रेस वार्ता कर उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता कार्यकर्ता को मजबूत करना है. अगर कार्यकर्ता मजबूत रहेंगे तो संगठन भी मजबूत होगा. जल्द ही आगामी चुनाव के लिए प्रयास कर झंडा लहराएंगे.