जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा हो रखी है. इसी बीच लॉकडाउन के दौरान में कई दंपत्ति शादी भी कर रहे हैं. मुहूर्त के हिसाब से कई नवदम्पति जोड़ों ने लाकडॉउन के दौरान शादी की.
इसी कड़ी में रविवार को भी जोधपुर के डालडा बिल्डिंग स्थित एक निवास में नव दंपत्ति की शादी हुई. शादी करने वाले नव दंपत्ति काफी खुश दिखाई दिए. लड़की ने बताया कि उनकी शादी का मुहूर्त रविवार 24 मई को ही निकला था और मुहूर्त के अनुसार ही उन्होंने शादी की है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें परमिशन दी गई. परमिशन के नियमों की पालना करते हुए उन्होंने शादी की है.
वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री और दामाद दोनों सीएस कर रहे हैं और दोनों की रजामंदी से शादी करवाई गई है. शादी से दोनों परिवार काफी खुश हैं. लड़की के पिता का कहना है कि शादी के मुहूर्त के अनुसार ही शादी करवाई गई है और लॉकडाउन होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों की पालना की गई. जहां शादी में लड़का लड़की, लड़की के माता-पिता और पंडित ही सम्मिलित हुए.
पढ़ें- जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 3.55 ग्राम स्मैक के साथ कार जब्त
दुल्हन बनी संजुली शर्मा ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी शादी बड़े धूमधाम से हो जहां उनके परिवार के सभी लोग, दोस्त इत्यादि सम्मिलित हो, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदी होने के कारण उन्होंने साधारण तरीके से शादी की है. शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन के अन्य परिजनों और दोस्तों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए शादी होते हुए देखी और नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया.