जोधपुर. नगर निगम जोधपुर द्वारा बार-बार आदेश दिए जाने के बाद भी शहर में जर्जर बहु मंजिला मकानों के मालिक, लोगों की जिंदगी खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के भीतरी क्षेत्र आड़ा बाजार में देखने को मिला. जहां सोमवार दोपहर जर्जर अवस्था मे मकान भरभराकर गिर गया.
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई. हादसे के वक्त मकान के बाहर खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. जोधपुर नगर निगम द्वारा बहुत पहले इस मकान मालिक को मकान जर्जर होने के चलते नोटिस जारी किया था लेकिन मकान मालिक ने इसकी मरम्मत नहीं कराई. जिसके चलते आज मकान नीचे गिर गया.
यह भी पढ़ें: नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर
हालांकि तीन मंजिला इमारत के नीचे गिरने के बाद भी कोई जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन इस तरह जर्जर भवनों के मालिक लोगों की जिंदगी खतरे में डालने से भी बाज नहीं आ रहे. बताया जा रहा है कि इस मकान का पारिवारिक सम्पत्ति विवाद चल रहा है. जिसके चलते इस मकान की ना तो मरम्मत कराई जा रही है और ना ही इसे गिराया गया.
खास बात है कि इस मकान का मालिक खुद अन्य जगह पर किराए के मकान में रह रहा है. ऐसे में लोगों की जिंदगी खतरे में डालने वालों के खिलाफ जोधपुर नगर निगम क्या और किस तरह की कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी. गौरतलब है कि जोधपुर में रविवार को तेज बारिश होने के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में तीन जगह पर मकान भरभराकर कर गिरे थे. जिसमें एक महिला की भी मौत हुई थी.