ETV Bharat / city

कोरोना की 'रफ्तार', 7 लोगों की मौत के साथ 1 दिन में आए 918 नए मामले

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 2:30 AM IST

जोधपुर में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण एक बार फिर, दोबारा बढ़ता जा रहा है. पहले नगर निगम चुनाव में लापरवाही और अब दिवाली पर बरती गई लापरवाही, शहरवासियों पर भारी पड़ रही है.

Jodhpur Corona Update  Jodhpur News  rajasthan Corona Update  जोधपुर न्यूज  राजस्थान में कोरोना के मामले  जोधपुर में कोरोना केस
1 दिन में आए 918 नए मामले...

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. गुरुवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आए हैं. जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. यही कारण है कि जोधपुर के सभी सरकारी और निजी अस्पताल, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. वहां अब बेड को लेकर मारामारी मच गई है.

हालांकि मथुरादास माथुर अस्पताल के जननांग में रोगियों की भर्ती जारी है. लेकिन एम्स सहित निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में काफी दिक्कत सामने आ रही है. गुरुवार को नए रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ सात रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई. गुरुवार को कोरोना के आए 900 से ज्यादा मामलों के बाद जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 46,000 के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर शहर में कोरोना बारिश के बावजूद लोग पूरी तरह से लापरवाही कर रहे हैं. शहर के बाजारों में लोग बिना मास्क की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

हालांकि गुरुवार को नगर निगम और पुलिस की टीमों ने जगह-जगह बाजार में कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. यहां तक की कुछ दुकानें सीज भी की है. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह सभी कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और ज्यादा खतरनाक में घातक साबित हो सकता है.

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. गुरुवार को कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 918 मामले सामने आए हैं. जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. यही कारण है कि जोधपुर के सभी सरकारी और निजी अस्पताल, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. वहां अब बेड को लेकर मारामारी मच गई है.

हालांकि मथुरादास माथुर अस्पताल के जननांग में रोगियों की भर्ती जारी है. लेकिन एम्स सहित निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में काफी दिक्कत सामने आ रही है. गुरुवार को नए रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ सात रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई. गुरुवार को कोरोना के आए 900 से ज्यादा मामलों के बाद जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या 46,000 के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर शहर में कोरोना बारिश के बावजूद लोग पूरी तरह से लापरवाही कर रहे हैं. शहर के बाजारों में लोग बिना मास्क की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

हालांकि गुरुवार को नगर निगम और पुलिस की टीमों ने जगह-जगह बाजार में कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. यहां तक की कुछ दुकानें सीज भी की है. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह सभी कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और ज्यादा खतरनाक में घातक साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.