जोधपुर. जिले में रोजाना कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में बीते 11 दिनों में 11 लोगों की कोरोना जान भी ले चुका है. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर कोई सख्ती नजर नहीं आती है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार शहर से कूलपैड के दिए जाने वाले नमूना में वृद्धि कर रहा है, जिसके चलते मौजूदा 1 सप्ताह में 4 दिन तक लगातार 100-100 नए रोगी सामने आए. लेकिन इतने रोगी सामने आने के बावजूद कंटेनमेंट जोन में बफर जोन नहीं बनाए गए हैं, जिसके चलते लोग बेखौफ आ जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना का शतक, 40 दिन में 2 हजार नए संक्रमित
शनिवार को सामने आई कोरोना पॉजिटिव नए रोगियों की सूची में जोधपुर जिला कलेक्टर की पत्नी और बेटी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मथुरा दास माथुर अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक आईसीयू के स्टाफ बी पॉजिटिव पाए गए हैं. लगातार कोरोना वायरस संख्या बढ़ने के चलते शहर में कोरोना के मौजूदा एक्टिव मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 835 तक पहुंच गई.