जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन यहां संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रविवार को भी जोधपुर एम्स, डीएमआरसी और डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में जांचे गए 3 हजार 529 नमूनों की जांच में 54 पॉजिटिव लोगों की पुष्टि हुई है.
रविवार को जो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वो शहर के लगभग प्रत्येक प्रमुख इलाकों से जुड़े हैं. इनमें प्रताप नगर, रातानाडा, मिल्कमैन कॉलोनी, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, राजीव गांधी कॉलोनी, गुरुओं का तालाब, कमला नेहरू नगर, एम्स आवासीय परिसर, दाऊ की ढाणी, बलदेव नगर शिकारगढ़, उचियारडा, कृषि मंडी मंडोर रोड, जगदंबा कॉलोनी सूरसागर, एफसीआई गोदाम, गंगाना, सरस्वती नगर, माता का थान और नांदड़ी क्षेत्र के लोग शामिल हैं. इसके अलावा एम्स का एक रेजिडेंट डॉक्टर और 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले है. फिलहाल पॉजिटिव मिले इन लोगों में से ज्यादातर को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग: जोधपुर की सर पंचायत में ग्रामीण मुस्तैद, ऐसे कर रहे बचाव
इन 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार 530 हो गई है. इनमें अब तक 1 हजार 126 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 385 कोरोना के मामले अभी भी एक्टिव हैं. जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है.