जोधपुर. शहर में बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ यह संख्या 1638 पहुंच गई है. बुधवार को कोरोना से 20वीं मौत भी दर्ज की गई है. जोधपुर शहर के खेतनाड़ी महामंदिर निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
महिला को मंगलवार रात को एमजीएच लाया गया था जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद जांच का नमूना लिया गया था. नए संक्रमित मामलों में बेलदारों का बास से 11, सरगरा कॉलोनी से 3, जगदम्बा कॉलोनी से 4 रोगी सामने आए है. इसके अलावा नैनी बाई का मंदिर क्षेत्र से कटारिया चौक, जुनी मंडी, सुतला, कीर्ति नगर, लक्ष्मी नगर और सेकंड पोलो से रोगी सामने आए हैं.
पढ़ें- सेंट्रल टीम ने चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात, कोरोना रोकथाम कार्यों की हुई सराहना
वहीं, जोधपुर में 1199 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद घर भेजा दिया गया है. जबकि वर्तमान में 419 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. बुधवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में 1091, जोधपुर एम्स में 551 और डीएमआरसी में 1083 नमूनों की जांच की गई. इनमें 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. सुबह 10.30 बजे जहां 102 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 279 तक पहुंच गया. लेकिन सबसे दुःखद खबर ये है कि राजस्थान में बुधवार को 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें- जोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या
मंगलवार को भी मिले थे 32 केस
जोधपुर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार रात को जारी पॉजिटिव मरीजों की सूची में भी 32 नए केस सामने आए थे. वहीं, बुधवार को भी 32 नए मामले कोरोना के देखने को मिले हैं.