जोधपुर. सीआरपीएफ के बैच संख्या 11 के 157 नवारक्षकों का दीक्षांत और शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को नवारक्षी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक और प्राचार्य महेंद्र कुमार रहे. इस समारोह में नवारक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने हैरतअंगेज प्रदर्शन से उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को अचंभित कर दिया.
इस दौरान नवारक्षकों का प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत आयोजित समारोह के दौरान उपमहानिरीक्षक और केंद्र प्राचार्य महेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया. साथ ही कमांडेंट मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी मोहन प्रकाश ने नवारक्षकों को संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ दिलाई.
वहीं, नवारक्षकों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया गया. इसके साथ ही मास पीटी, हथियार ड्रिल, स्टोन ब्रेकिंग, मोटरसाइकिल से फायर जंप और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नवारक्षकों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.