ETV Bharat / city

जोधपुर में 2021 में कोरोना का पहला शतक, 110 नए मरीज आये सामने - राजस्थान की खबर

प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में साल 2021 का कोरोना मरीजों का पहला शतक लग गया है. बुधवार को जोधपुर में कोरोना के कुल 110 नए मामले सामने आए हैं.

जोधपुर में कोरोना मरीज, Corona patient in jodhpur
जोधपुर में 110 नए कोविड मरीज आये सामने
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:03 AM IST

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में साल 2021 का कोरोना मरीजों का पहला शतक लग गया है. बुधवार को जोधपुर में कोरोना के कुल 110 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जोधपुर में 109 संक्रमित सामने आए थे.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर जिला कलेक्टर और एसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण

बुधवार शाम 5 बजे तक कि सरकारी जोनवार रिपोर्ट में 90 संक्रमित बताए गए हैं, जबकि बुधवार रात तक आंकड़ा सौ पार गया. सरकारी रिपोर्ट में प्रतापनगर में 13, शहर परकोटा से 10, उदयमंदिर से 3, महामंदिर से 6, मसूरिया से 11, शास्त्रीनगर से 9, मधुबन से 6, रेजिडेंसी से 12 और बीजेएस से 5 संक्रमित सामने आए. इसी प्रकार बनाड़ ब्लॉक से 7, लूणी ब्लॉक से 3, बिलाड़ा, भोपालगढ़, ओसियां, बावड़ी और बालेसर से 1-1 संक्रमित बताए गए.

पढ़ेंः वैक्सीनेशन को लेकर उम्र की बाध्यता खत्म करे केंद्र सरकार: रघु शर्मा

इधर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जोधपुर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर गुरुवार रात को डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव और नगर निगम के आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर की अगुवाई में पुलिस और निगम की टीमों का रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान रात 10 बजे बाद खुली दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही उनके चालान भी काटे गए. बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों के भी चालान काटे गए.

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर में साल 2021 का कोरोना मरीजों का पहला शतक लग गया है. बुधवार को जोधपुर में कोरोना के कुल 110 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जोधपुर में 109 संक्रमित सामने आए थे.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर जिला कलेक्टर और एसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण

बुधवार शाम 5 बजे तक कि सरकारी जोनवार रिपोर्ट में 90 संक्रमित बताए गए हैं, जबकि बुधवार रात तक आंकड़ा सौ पार गया. सरकारी रिपोर्ट में प्रतापनगर में 13, शहर परकोटा से 10, उदयमंदिर से 3, महामंदिर से 6, मसूरिया से 11, शास्त्रीनगर से 9, मधुबन से 6, रेजिडेंसी से 12 और बीजेएस से 5 संक्रमित सामने आए. इसी प्रकार बनाड़ ब्लॉक से 7, लूणी ब्लॉक से 3, बिलाड़ा, भोपालगढ़, ओसियां, बावड़ी और बालेसर से 1-1 संक्रमित बताए गए.

पढ़ेंः वैक्सीनेशन को लेकर उम्र की बाध्यता खत्म करे केंद्र सरकार: रघु शर्मा

इधर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जोधपुर में लगाया गया नाइट कर्फ्यू की पालना को लेकर गुरुवार रात को डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव और नगर निगम के आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर की अगुवाई में पुलिस और निगम की टीमों का रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान रात 10 बजे बाद खुली दुकानों को बंद करवाया गया. साथ ही उनके चालान भी काटे गए. बिना मास्क के घूम रहे हैं लोगों के भी चालान काटे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.