ETV Bharat / city

जोधपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला, 1 हजार लोग होम आइसोलेशन में - जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही उसके परिजनों को क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है.

new case of Corona, जोधपुर न्यूज
जोधपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:35 PM IST

जोधपुर. लंदन से आए युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. इस युवक ने भी गुरुवार को पॉजिटिव आए युवक के साथ लंदन से जोधपुर तक की यात्रा की थी. शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी युवक मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जबकि परिजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

जोधपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला

जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगह पर उपखंड अधिकारी के अधीनस्थ 1050 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है. जबकि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 37 लोगों को रखा गया है. जिले में अब तक 47 लोगों की कोरोनावायरस की गई है, जिनमें छह मामले पॉजिटिव आए हैं.

इसके अलावा एक पाली निवासी व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अपर जिला कलेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों के उपचार पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा शहर में 300 से ज्यादा होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की भी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.

पढ़ें- कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 900 से अधिक बेड की क्षमता के क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं. जबकि आने वाले दिनों में इस क्षमता को बढ़ाकर 7000 से अधिक कर दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके लिए सभी मॉडल स्कूलों को वैलेंटाइन सेंटर बनाने के लिए अब अवाप्त कर लिया गया है.

जोधपुर. लंदन से आए युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. इस युवक ने भी गुरुवार को पॉजिटिव आए युवक के साथ लंदन से जोधपुर तक की यात्रा की थी. शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी युवक मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जबकि परिजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

जोधपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला

जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगह पर उपखंड अधिकारी के अधीनस्थ 1050 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है. जबकि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 37 लोगों को रखा गया है. जिले में अब तक 47 लोगों की कोरोनावायरस की गई है, जिनमें छह मामले पॉजिटिव आए हैं.

इसके अलावा एक पाली निवासी व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अपर जिला कलेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों के उपचार पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा शहर में 300 से ज्यादा होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की भी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.

पढ़ें- कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 900 से अधिक बेड की क्षमता के क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं. जबकि आने वाले दिनों में इस क्षमता को बढ़ाकर 7000 से अधिक कर दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके लिए सभी मॉडल स्कूलों को वैलेंटाइन सेंटर बनाने के लिए अब अवाप्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.