जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक (REET Paper Leak Case 2021) के मामले में भाजपा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कांग्रेस का अग्रिम संगठन युवक कांग्रेस भी अब सड़क पर उतर आया है. राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से युवाओं के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं होने और पेगासस जासूसी मामले में जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना-प्रदर्शन (Demonstration at Collectorate Circle of Jaipur) किया.
देश को सच्चाई बताए केंद्र सरकार : इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दुष्यंत राज ने कहा कि पेगासस जासूसी के बारे में केंद्र सरकार को सच्चाई देश के सामने बताना चाहिए. क्योंकि जासूसी एक शर्मनाक कृत्य हैं और इस लड़ाई को दिल्ली में राहुल गांधी लड़ रहे हैं. पूरे देश में राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस इस लड़ाई (Youth Congress Protest In Jaipur) को आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें- पेगासस मामले पर बोला सुप्रीम कोर्ट, अगर मीडिया रिपोर्ट सही हैं तो आरोप गंभीर हैं
बजट का किया विरोध : उन्होंने कहा कि एक राहुल गांधी ही हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसी कारण पेगासस का इस्तेमाल राहुल गांधी की जासूसी के लिए किया गया. इस दौरान दुष्यंत राज एक बायनाकुलर पहनकर धरने में पहुंचे. उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस मोदी सरकार जिस तरह से आम लोगों के जीवन में ताकझांक कर रही है ये बायनाकुलर उसी का संकेत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट घोर युवा विरोधी रहा, जिसमें केंद्र ने युवाओं के हित में कोई बात नहीं की.