ETV Bharat / city

जयपुर: कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब - Police rescues a kidnapped youth

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र से बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया. जिसे पुलिस ने महज 6 घंटों में कार्रवाई करते हुए बदमाशों की चंगुल से छुड़ा लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है.

Police rescues a kidnapped youth, Young man kidnapped in Jaipur
अपहृत युवक को पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना क्षेत्र से कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया. जिसे वह जयपुर के बाहरी इलाकों में लेकर भागते फिरे. अपहरण की सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई और महज 6 घंटे के अंदर ही एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से अपहृत युवक को मुक्त करवाया.

अपहृत युवक को पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब

वहीं, अपहरण के इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 जून की रात को मानसरोवर थाना इलाके से नरेंद्र चौधरी नामक एक युवक का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया.

बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद नरेंद्र चौधरी को नारायण विहार रोड से कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड की तरफ ले गए और शहर के बाहरी इलाकों में उसे घुमाते रहे. इस दौरान पुलिस कंट्रोल रुम पर युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम और साउथ जिले के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम अलर्ट हो गई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

अपहरणकर्ताओं की कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कराई और महज 6 घंटे में डिग्गी रोड पुलिया के नीचे जाने वाले रास्ते पर कार को घेर कर अपहृत युवक नरेंद्र चौधरी को मुक्त करवाया और साथ ही एक अपहरणकर्ता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.

अपहरण की इस पूरी वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथी महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह और विजय सिंह की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बदमाश से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नरेना क्षेत्र में गत दिनों पूर्व एक युवती का अपहरण हुआ था, जिसमें नरेंद्र की भूमिका संदिग्ध मानकर उसका अपहरण किया गया. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना क्षेत्र से कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया. जिसे वह जयपुर के बाहरी इलाकों में लेकर भागते फिरे. अपहरण की सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई और महज 6 घंटे के अंदर ही एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से अपहृत युवक को मुक्त करवाया.

अपहृत युवक को पुलिस ने 6 घंटे में किया दस्तयाब

वहीं, अपहरण के इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 जून की रात को मानसरोवर थाना इलाके से नरेंद्र चौधरी नामक एक युवक का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया.

बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद नरेंद्र चौधरी को नारायण विहार रोड से कमला नेहरू नगर, अजमेर रोड की तरफ ले गए और शहर के बाहरी इलाकों में उसे घुमाते रहे. इस दौरान पुलिस कंट्रोल रुम पर युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम और साउथ जिले के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम अलर्ट हो गई.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई...2 क्विंटल डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

अपहरणकर्ताओं की कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कराई और महज 6 घंटे में डिग्गी रोड पुलिया के नीचे जाने वाले रास्ते पर कार को घेर कर अपहृत युवक नरेंद्र चौधरी को मुक्त करवाया और साथ ही एक अपहरणकर्ता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया.

अपहरण की इस पूरी वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथी महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह और विजय सिंह की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बदमाश से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नरेना क्षेत्र में गत दिनों पूर्व एक युवती का अपहरण हुआ था, जिसमें नरेंद्र की भूमिका संदिग्ध मानकर उसका अपहरण किया गया. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.