जयपुर. राजधानी के राजा पार्क इलाके में स्थित पंचवटी सर्किल पर बने सरकारी स्कूल में अलसुबह योग की पाठशाला का नजारा सुखद तस्वीर को बयां करता है एक तरफ लॉकडाउन के कारण हर वर्ग अपनी परेशानियों का इजहार कर रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे थे जो इस दौर में अपने घरों की ओर रुख करते हुए बीच में फंस गए.
बता दें, कि इन लोगों को स्थानीय सरकारों ने शेल्टर होम में पनाह दी और इनके रहने खाने की व्यवस्था की लगातार आराम से यह लोग भी परेशान हो गए. उसके बाद इनके सामने खुद को सेहतमंद बनाए रखने की चुनौती भी नजर आने लगी. जाहिर है, कि शेल्टर होम में रहे रहे रहे ज्यादातर लोग श्रमिक वर्ग के हैं और उनके लिए रोजाना शारीरिक मशक्कत का दौर कुछ नया नहीं था.
ऐसे में इनमें से कई लोगों ने खुद की परेशानी को जब शेल्टर होम प्रभारियों के जरिए प्रशासन तक पहुंचाया, तो प्रशासन ने भी इन लोगों की सेहत का ख्याल करते हुए नियम कायदों के मुताबिक शेल्टर होम पर योग क्लास को शुरू करने की पहल की. जिसका नतीजा है, कि आप इन शेल्टर होम में मौजूद लोग ना सिर्फ खुद का ख्याल रख रहे हैं बल्कि दूसरों को भी लॉकडाउन के दौरान सेहतमंद बने रहने की प्रेरणा दे रहे हैं.
पढ़ेंः आप भी जानें, गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में कहां मिलेगी छूट...कहां होगी सख्ती
जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में 8 शेल्टर होम संचालित किए जा रहे हैं, जहां सुबह और फिर शाम को योग की पाठशाला का आयोजन किया जाता है. इन शेल्टर होम में मौजूद लगभग 8:30 सौ लोगों में से पुरुष महिला और बच्चे इस योग पाठशाला से काफी उत्साहित है. सरकार ने विशेष रूप से इसके लिए सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया है, ताकि व्यायाम के साथ-साथ योग के गुर सिखाकर देश में स्वस्थ भारत की उजली तस्वीर का रूप दुनिया के सामने पेश किया जा सके.