ETV Bharat / city

World Cancer Day 2022 : हर जिले में होगी कैंसर अर्ली डिटेक्शन वैन, देश के 6 फीसदी कैंसर मरीज अकेले राजस्थान में

शुक्रवार को जयपुर के स्वास्थ्य भवन में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2022) के मौके पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अधिकारियों को सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट (Cancer Care Unit In Hospitals) में कैंसर की प्रभावी स्क्रीनिंग और जांच करने के निर्देश दिए.

World Cancer Day 2022
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:47 PM IST

जयपुर. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2022) पर शुक्रवार को जयपुर के स्वास्थ्य भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena) कार्यक्रम में शामिल हुए.

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कैंसर की जल्द पहचान और जल्द उपचार ही इसका बचाव है. उन्होंने अधिकारियों को सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट में (Cancer Care Unit In Hospitals) कैंसर की प्रभावी स्क्रीनिंग और जांच करने के निर्देश दिए. मीणा ने कहा कि प्रदेश में कैंसर की जल्द पहचान और उपचार के लिए पंचायत स्तर तक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भी दायरा बढ़ाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को कैंसर का निशुल्क उपचार (Free Cancer Treatment In Rajasthan) मिल सके.

यह भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस के पर कैंसर से बचाव का दिया संदेश, सावधानियां बरतने के लिए आमजन को किया प्रेरित

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कैंसर की जल्द पहचान के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन (Cancer Early Detection Van In Rajasthan) चलाई जा रही हैं, जो कि न केवल गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और उपचार कर रही है. बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है. इन वैनों के माध्यम से 2 माह में 9 कैंप लगाए गए हैं, जिनमें से 4 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर 278 से ज्यादा लोगों को कैंसर की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों में भर्ती करवाने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वैनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीके माथुर ने बताया कि देश में 1 लाख लोगों में से 94 पुरुष और 104 महिला कैंसर की शिकार होती हैं. राज्य में भारत के कुल कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 6 प्रतिशत है. कैंसर मरीजों की विशेष चिकित्सकीय देखभाल हेतु सभी जिला अस्पतालों पर कैंसर केयर यूनिट स्थापित है. जहां प्रशिक्षित चिकित्सक टीम के द्वारा कैंसर मरीजों की जांच, निदान, कीमोथेरेपी, पैलिएटिव केयर परामर्श एवं रेफरल आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार की ओर से कैंसर बीमारी को नोटिफाइड डिजीज की श्रेणी में रखा गया है. राज्य में कैंसर का डाटा उपलब्ध हो इसके लिए राज्य कैंसर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है.

जयपुर. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2022) पर शुक्रवार को जयपुर के स्वास्थ्य भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena) कार्यक्रम में शामिल हुए.

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कैंसर की जल्द पहचान और जल्द उपचार ही इसका बचाव है. उन्होंने अधिकारियों को सभी जिला अस्पतालों में स्थित कैंसर केयर यूनिट में (Cancer Care Unit In Hospitals) कैंसर की प्रभावी स्क्रीनिंग और जांच करने के निर्देश दिए. मीणा ने कहा कि प्रदेश में कैंसर की जल्द पहचान और उपचार के लिए पंचायत स्तर तक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का भी दायरा बढ़ाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों को कैंसर का निशुल्क उपचार (Free Cancer Treatment In Rajasthan) मिल सके.

यह भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस के पर कैंसर से बचाव का दिया संदेश, सावधानियां बरतने के लिए आमजन को किया प्रेरित

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कैंसर की जल्द पहचान के लिए अर्ली डिटेक्शन वैन (Cancer Early Detection Van In Rajasthan) चलाई जा रही हैं, जो कि न केवल गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और उपचार कर रही है. बल्कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही है. इन वैनों के माध्यम से 2 माह में 9 कैंप लगाए गए हैं, जिनमें से 4 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कर 278 से ज्यादा लोगों को कैंसर की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों में भर्ती करवाने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन वैनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीके माथुर ने बताया कि देश में 1 लाख लोगों में से 94 पुरुष और 104 महिला कैंसर की शिकार होती हैं. राज्य में भारत के कुल कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 6 प्रतिशत है. कैंसर मरीजों की विशेष चिकित्सकीय देखभाल हेतु सभी जिला अस्पतालों पर कैंसर केयर यूनिट स्थापित है. जहां प्रशिक्षित चिकित्सक टीम के द्वारा कैंसर मरीजों की जांच, निदान, कीमोथेरेपी, पैलिएटिव केयर परामर्श एवं रेफरल आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य सरकार की ओर से कैंसर बीमारी को नोटिफाइड डिजीज की श्रेणी में रखा गया है. राज्य में कैंसर का डाटा उपलब्ध हो इसके लिए राज्य कैंसर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.