जयपुर. छोटी कांशी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू हुए नव संवत्सर के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने शंख, घंटा घड़ियाल की मधुर ध्वनि और वेद मंत्रोचार के साथ ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया.
नवीन लाल जामा पोशाक धारण कराकर ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. इसके बाद नव संवत्सर के नए पंचांग का पूजन कर ठाकुर जी को पंचाग सुनाया गया. वहीं मंगला झांकी के बाद सजे धजे गजराज का पूजन किया गया. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने गजराज के चरण धोकर उन्हें माला और दुपट्टा धारण कराया. तिलक कर लड्डू प्रसाद ग्रहण करवाकर आरती उतारी। शांति पाठ के साथ दो सफेद कबूतर आसमान में छोड़कर विश्व शांति की प्रार्थना की गई.
उधर, आमेर रोड कनक घाटी स्थित गोविंद देव जी मंदिर के मातहत मनसा माता मंदिर में सुबह घट स्थापना के साथ क्षेत्र के वासंती नवरात्र का शुभारंभ किया गया. पहले दिन चंडी पाठ, स्तुति, श्रृंगार, आरती, भोग के कार्यक्रम हुए.