ETV Bharat / city

यूनेस्को की टीम जयपुर आई तो प्रशासन को याद आए परकोटे के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट - परकोटा विश्व विरासत में शामिल

यूनेस्को की टीम अभी जयपुर में परकोटे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार (UNESCO team in Jaipur) कर रही है. इसी बीच स्वायत्त शासन विभाग को भी परकोटे की सुध लेना याद आया. विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स में यूनेस्को से मिली गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की.

Smart City project of Parkota
प्रशासन को याद आए परकोटे के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 12:44 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्मार्ट सिटी के अधिकतर काम परकोटे में हो रहे हैं, जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है. इसी कारण यूनेस्को की निगाहें यहां के सभी प्रोजेक्ट पर बनी रहती है. बीते दिनों यूनेस्को ने चौगान स्टेडियम में बन रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स और दरबार स्कूल के निर्माण को लेकर नोटिस दिया था. इससे पहले अजमेरी गेट पर किए गए काम को लेकर के भी आपत्ति जताई थी. लेकिन अब जब यूनेस्को की टीम खुद जयपुर में मौजूद (UNESCO team in Jaipur) है और परकोटे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, तो स्वायत्त शासन विभाग को परकोटे की सुध लेना याद आया. विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स में यूनेस्को से मिली गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की.

राजधानी के परकोटा क्षेत्र को देखने के लिए यूनेस्को की टीम जयपुर में है. परकोटे की प्रगति देखते हुए टीम को जगह-जगह विरासत से खिलवाड़ होता दिखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया. यूनेस्को की गाइडलाइन की उड़ती हुई धज्जियां और जयपुर की रिपोर्ट खराब बनती देख अब जाकर स्वायत्त शासन, स्मार्ट सिटी और हेरिटेज नगर निगम ने परकोटे की सुध ली. एलएसजी सचिव डॉ. जोगाराम की अगुवाई में विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को परकोटे में चल रहे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. अजमेरी गेट से शुरू किए गए इस दौरे में स्मार्ट सिटी रोड, चौगान स्टेडियम, ब्रह्मपुरी, पौन्ड्रिक उद्यान और तालकटोरा का विजिट किया.

प्रशासन को याद आए परकोटे के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट

पढ़ें- यूनेस्को टीम ने किया चौकड़ी मोदीखाना का दौरा, कमियों और खासियत की खींची तस्वीर...निर्माण को लेकर भी उठाए सवाल

एलएसजी सचिव डॉ. जोगाराम ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स और सफाई व्यवस्था का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. शहर में किशनपोल और चांदपोल स्मार्ट रोड में कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसको सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. डेवलपमेंट की आवश्यकताओं का असेसमेंट कर दोबारा कुछ वर्क शुरू किए गए हैं. ब्रह्मपुरी रोड के चौड़ाईकरण को लेकर उन्होंने माना कि प्रोजेक्ट की स्पीड धीमी है. इसे लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के साथ समीक्षा की गई है और निर्देश दिए गए हैं कि इस काम को गति दी जाए.

वहीं, तालकटोरा प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि काफी काम हो गया है, जो काम पेंडिंग है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान पौन्ड्रिक उद्यान के लंबे प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का स्टे होने की बात कहकर कुछ भी कहने से इनकार किया. बाद में पौन्ड्रिक उद्यान पहुंचे विधायक अमीन कागजी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जरिए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के समय कुछ क्षेत्र छोड़ दिए गए थे, इस पर भी चिंतन कर उन क्षेत्रों को भी कवर किया जा रहा है.

चांदपोल रोड का काम हो या मंदिरों का जीर्णोद्धार सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. स्मार्ट सिटी के जरिए क्षेत्र में क्या सुधार कार्य किए जा सकते हैं, इसके लिए एलएसजी टीम के साथ मंथन किया जा रहा है. विधायक अमीन कागजी की मांग है कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत और काम होने चाहिए. ये काम किस क्षेत्र में किए जा सकते हैं, इसे लेकर विधायक खुद स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर क्षेत्र का विजिट कराने ले गए.

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्मार्ट सिटी के अधिकतर काम परकोटे में हो रहे हैं, जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है. इसी कारण यूनेस्को की निगाहें यहां के सभी प्रोजेक्ट पर बनी रहती है. बीते दिनों यूनेस्को ने चौगान स्टेडियम में बन रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स और दरबार स्कूल के निर्माण को लेकर नोटिस दिया था. इससे पहले अजमेरी गेट पर किए गए काम को लेकर के भी आपत्ति जताई थी. लेकिन अब जब यूनेस्को की टीम खुद जयपुर में मौजूद (UNESCO team in Jaipur) है और परकोटे का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, तो स्वायत्त शासन विभाग को परकोटे की सुध लेना याद आया. विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स में यूनेस्को से मिली गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की.

राजधानी के परकोटा क्षेत्र को देखने के लिए यूनेस्को की टीम जयपुर में है. परकोटे की प्रगति देखते हुए टीम को जगह-जगह विरासत से खिलवाड़ होता दिखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया. यूनेस्को की गाइडलाइन की उड़ती हुई धज्जियां और जयपुर की रिपोर्ट खराब बनती देख अब जाकर स्वायत्त शासन, स्मार्ट सिटी और हेरिटेज नगर निगम ने परकोटे की सुध ली. एलएसजी सचिव डॉ. जोगाराम की अगुवाई में विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को परकोटे में चल रहे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. अजमेरी गेट से शुरू किए गए इस दौरे में स्मार्ट सिटी रोड, चौगान स्टेडियम, ब्रह्मपुरी, पौन्ड्रिक उद्यान और तालकटोरा का विजिट किया.

प्रशासन को याद आए परकोटे के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट

पढ़ें- यूनेस्को टीम ने किया चौकड़ी मोदीखाना का दौरा, कमियों और खासियत की खींची तस्वीर...निर्माण को लेकर भी उठाए सवाल

एलएसजी सचिव डॉ. जोगाराम ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स और सफाई व्यवस्था का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. शहर में किशनपोल और चांदपोल स्मार्ट रोड में कुछ कमियां देखने को मिली है, जिसको सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. डेवलपमेंट की आवश्यकताओं का असेसमेंट कर दोबारा कुछ वर्क शुरू किए गए हैं. ब्रह्मपुरी रोड के चौड़ाईकरण को लेकर उन्होंने माना कि प्रोजेक्ट की स्पीड धीमी है. इसे लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के साथ समीक्षा की गई है और निर्देश दिए गए हैं कि इस काम को गति दी जाए.

वहीं, तालकटोरा प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि काफी काम हो गया है, जो काम पेंडिंग है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान पौन्ड्रिक उद्यान के लंबे प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का स्टे होने की बात कहकर कुछ भी कहने से इनकार किया. बाद में पौन्ड्रिक उद्यान पहुंचे विधायक अमीन कागजी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जरिए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के समय कुछ क्षेत्र छोड़ दिए गए थे, इस पर भी चिंतन कर उन क्षेत्रों को भी कवर किया जा रहा है.

चांदपोल रोड का काम हो या मंदिरों का जीर्णोद्धार सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. स्मार्ट सिटी के जरिए क्षेत्र में क्या सुधार कार्य किए जा सकते हैं, इसके लिए एलएसजी टीम के साथ मंथन किया जा रहा है. विधायक अमीन कागजी की मांग है कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत और काम होने चाहिए. ये काम किस क्षेत्र में किए जा सकते हैं, इसे लेकर विधायक खुद स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर क्षेत्र का विजिट कराने ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.