ETV Bharat / city

राजस्थान के राजनीतिक खींचतान में सोमवार दिनभर क्या रहा खास, देखें एक नजर में... - Jaipur News

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक में पिछले कुछ दिनों से नेताओं की बयानबाजी जारी है. प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की हवा जोर-शोर से चल रही है. पिछले एक सप्ताह से इन नेताओं के बीच जुबानी जंग का खेल चल रहा है. इन्हीं सारे मुद्दों पर सोमवार को क्या कुछ रहा खास. इस रिपोर्ट में देखें.

Rajasthan political news, Jaipur News
राजस्थान सियासी अपडेट
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर जारी सियासी घमासान के बीच सोमवार का दिन दिनभर कोर्ट में चल रही सुनवाई और राजनीतिक बयानों के साथ बीता. सचिन पायलट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में जारी सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक के लिए टल गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने सीधे तौर पर एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

सोमवार रात 9.30 बजे सीएम गहलोत ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते वो अभी तक नहीं हो पाई. विधायकों की ये बैठक फेयरमाउंट होटल में ही होनी है, लेकिन अभी नहीं हुई. बता दें कि राजस्थान सियासी घमासान के बीच तीसरी बार ये बैठक बुलाई गई थी.

इसी प्रकार धौलपुर के बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी पायलट पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए राजनीति के पारे को चढ़ा दिया है. इन आरोपों के बीच पायलट ने भी बयान जारी करते हुए पलटवार किया. राजनीतिक बयानों के बीच दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. इस बीच में दिनभर में राजनीति किस करवट बदलती रही, इसे समझने के लिए पढ़िये ये खास रिपोर्ट...

सचिन पायलट गुट की याचिका पर मंगलवार को 10.30 बजे सुनवाई

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर अब मंगलवार को सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. इससे पहले दिनभर दोनों पक्ष के वकील कोर्ट के समक्ष अपने-अपने तर्क रखते रहे.

सीएम गहलोत का सचिन पायलट पर हमला

मैं जानता था पायलट निकम्मे, नकारा हैंः अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार बताया. गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए सरकार गिराने का षडयंत्र रचा. गहलोत ने कहा कि पायलट बार-बार यह कहकर सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे थे कि उनके कारण राजस्थान में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे षडयंत्र में बीजेपी सचिन पायलट का सहयोग कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 7 साल में केवल राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश अध्यक्ष बदलने की किसी ने मांग नहीं की. उन्होंने कहा कि जबकि सबको पता था कि वह निकम्मे हैं, नाकारा हैं और धोखेबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको बदलने का प्रयास हमने नहीं किया.

कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि वह आरोपों से दुखी हैं, हैरान नहीं. पायलट ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं कि मेरे ऊपर ऐसे आधारहीन, संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं. यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और मेरे द्वारा राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है. इसका उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बयान

मलिंगा का आरोप, - पायलट ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर

प्रदेश में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान सामने आया है. मलिंगा होटल फेयर माउंट के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं वह सब पैसों में बिके हुए हैं. बाड़ी विधायक ने आगे बताया कि दिसंबर महीने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुझे पैसों का ऑफर दिया था. जिसकी पूरी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी थी. पायलट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था और कहा गया था 'पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख घर में माया'...जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा और बीजेपी के साथ आने के लिए कहा गया था.

विधायकों का बयान- पार्ट 1

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक बोले गहलोत के नेतृत्व में करेंगे काम

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने सोमवार को होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगिंदर अवाना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से बीएसपी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हम अशोक गहलोत के साथ हैं और सभी 6 विधायक एक साथ हैं.

विधायकों का बयान- पार्ट 2

विधायक वाजिब अली ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में जो विकास हुए हैं, वह सबके सामने हैं. विधायक दीपचंद खेरिया ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म जातियों की पार्टी है. आम जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है. खरीद-फरोख्त की बात को लेकर उन्होंने कहा कि दीपचंद खेरिया का कोई खरीदार पैदा नहीं हुआ है.

माकपा विधायकों का बयान

किसी ने संपर्क नहीं किया है- माकपा विधायक

राजस्थान की सियासत में चल रही उठापटक के बीच माकपा विधायक गिरधारी लाल मैया ने कहा कि मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया और ना किसी ने फोन किया. दरअसल, लंबे समय से इस राजनीतिक हलचल से दूर चल रहे माकपा विधायक गिरधारी लाल मैया सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सभी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया और साफ कर दिया कि वो ना किसी पायलट कैंप में थे और ना ही गहलोत ही कैंप में.

CID (सीबी) एसपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भेजा नोटिस

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच कर रही टीम के इंचार्ज सीआईडी (सीबी) के एसपी विकास शर्मा ने गजेंद्र सिंह को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को इस बात से अवगत करवाया गया है कि एसओजी मुख्यालय में 17 जुलाई को आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत एक प्रकरण दर्ज किया है, जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है.

गजेंद्र सिंह को भेजा नोटिस

CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थितियां बन गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर अब राज्य सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं. नए आदेशों के अनुसार अब सीबीआई सीधे किसी केस की जांच नहीं कर सकेगी, अगर सीबीआई को किसी मामले की जांच करनी होगी तो इसके लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी होगी. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार को ही अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसमें परिस्थिति के अनुसार ही राज्य सरकार किसी केस पर सहमति देगी.

जयपुर. राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर जारी सियासी घमासान के बीच सोमवार का दिन दिनभर कोर्ट में चल रही सुनवाई और राजनीतिक बयानों के साथ बीता. सचिन पायलट की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में जारी सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक के लिए टल गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने सीधे तौर पर एक बार फिर सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

सोमवार रात 9.30 बजे सीएम गहलोत ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते वो अभी तक नहीं हो पाई. विधायकों की ये बैठक फेयरमाउंट होटल में ही होनी है, लेकिन अभी नहीं हुई. बता दें कि राजस्थान सियासी घमासान के बीच तीसरी बार ये बैठक बुलाई गई थी.

इसी प्रकार धौलपुर के बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी पायलट पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए राजनीति के पारे को चढ़ा दिया है. इन आरोपों के बीच पायलट ने भी बयान जारी करते हुए पलटवार किया. राजनीतिक बयानों के बीच दिनभर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. इस बीच में दिनभर में राजनीति किस करवट बदलती रही, इसे समझने के लिए पढ़िये ये खास रिपोर्ट...

सचिन पायलट गुट की याचिका पर मंगलवार को 10.30 बजे सुनवाई

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर अब मंगलवार को सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. इससे पहले दिनभर दोनों पक्ष के वकील कोर्ट के समक्ष अपने-अपने तर्क रखते रहे.

सीएम गहलोत का सचिन पायलट पर हमला

मैं जानता था पायलट निकम्मे, नकारा हैंः अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार बताया. गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए सरकार गिराने का षडयंत्र रचा. गहलोत ने कहा कि पायलट बार-बार यह कहकर सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे थे कि उनके कारण राजस्थान में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे षडयंत्र में बीजेपी सचिन पायलट का सहयोग कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 7 साल में केवल राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश अध्यक्ष बदलने की किसी ने मांग नहीं की. उन्होंने कहा कि जबकि सबको पता था कि वह निकम्मे हैं, नाकारा हैं और धोखेबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको बदलने का प्रयास हमने नहीं किया.

कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि वह आरोपों से दुखी हैं, हैरान नहीं. पायलट ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं कि मेरे ऊपर ऐसे आधारहीन, संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं. यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और मेरे द्वारा राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है. इसका उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बयान

मलिंगा का आरोप, - पायलट ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर

प्रदेश में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान सामने आया है. मलिंगा होटल फेयर माउंट के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं वह सब पैसों में बिके हुए हैं. बाड़ी विधायक ने आगे बताया कि दिसंबर महीने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुझे पैसों का ऑफर दिया था. जिसकी पूरी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी थी. पायलट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था और कहा गया था 'पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख घर में माया'...जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा और बीजेपी के साथ आने के लिए कहा गया था.

विधायकों का बयान- पार्ट 1

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक बोले गहलोत के नेतृत्व में करेंगे काम

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने सोमवार को होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगिंदर अवाना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से बीएसपी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हम अशोक गहलोत के साथ हैं और सभी 6 विधायक एक साथ हैं.

विधायकों का बयान- पार्ट 2

विधायक वाजिब अली ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में जो विकास हुए हैं, वह सबके सामने हैं. विधायक दीपचंद खेरिया ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म जातियों की पार्टी है. आम जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है. खरीद-फरोख्त की बात को लेकर उन्होंने कहा कि दीपचंद खेरिया का कोई खरीदार पैदा नहीं हुआ है.

माकपा विधायकों का बयान

किसी ने संपर्क नहीं किया है- माकपा विधायक

राजस्थान की सियासत में चल रही उठापटक के बीच माकपा विधायक गिरधारी लाल मैया ने कहा कि मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया और ना किसी ने फोन किया. दरअसल, लंबे समय से इस राजनीतिक हलचल से दूर चल रहे माकपा विधायक गिरधारी लाल मैया सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सभी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया और साफ कर दिया कि वो ना किसी पायलट कैंप में थे और ना ही गहलोत ही कैंप में.

CID (सीबी) एसपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भेजा नोटिस

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच कर रही टीम के इंचार्ज सीआईडी (सीबी) के एसपी विकास शर्मा ने गजेंद्र सिंह को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को इस बात से अवगत करवाया गया है कि एसओजी मुख्यालय में 17 जुलाई को आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत एक प्रकरण दर्ज किया है, जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है.

गजेंद्र सिंह को भेजा नोटिस

CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थितियां बन गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर अब राज्य सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं. नए आदेशों के अनुसार अब सीबीआई सीधे किसी केस की जांच नहीं कर सकेगी, अगर सीबीआई को किसी मामले की जांच करनी होगी तो इसके लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी होगी. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार को ही अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसमें परिस्थिति के अनुसार ही राज्य सरकार किसी केस पर सहमति देगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.