जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक के लिए बुधवार का दिन तय किया है. इसको लेकर सभी मंत्रियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह हर बुधवार को अपने आवास पर रहें. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से सभी मंत्रियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ेंः अब हर मंगलवार और गुरुवार को डिप्टी सीएम पायलट करेंगे जन सुनवाई
राजस्थान में कांग्रेस गहलोत सरकार अभी बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए जाने की आवश्यकता को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक सामान्यतः बुधवार को आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी मंत्री अपने आवास पर रहें.
पढ़ेंः कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
कैबिनेट सचिवालय के आदेश अनुसार गहलोत सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने, नियम संशोधन करने सहित सभी कामों को लेकर मंत्रिमंडल मंजूरी के लिए अब बुधवार का दिन तय कर दिया है. हालांकि आदेश में इस बात को निर्देशित नहीं किया है कि मंत्रिमंडल बैठक हर बुधवार को बुलाई जाएगी लेकिन मंत्रियों को आवश्यक रूप से बुधवार को अपने निवास पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इससे पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय मंगलवार का दिन तय किया गया था.