जयपुर. शहर में आए दिन बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जहां 8 दिन पहले शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, वहीं शुक्रवार को शहर का मौसम साफ रहा और सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर देखने को मिले. इस बीच तेज हवाओं का दौर भी बना रहा. प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. शाम होने के बाद राजधानी जयपुर में मौसम ने अपना रुख बदला और आसमान में काले बादल भी छाए रहे. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलोदी में शुक्रवार को दिन का तापमान 39.06 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को फलोदी के तापमान में करीब 2.04 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. वहीं सर्वाधिक तापमान में गिरावट श्रीगंगानगर में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर के शुक्रवार के तापमान में करीब 9 डिग्री की गिरावट हुई और श्रीगंगानगर का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर के तापमान में 1.06 डिग्री की गिरावट और राजधानी का तापमान 31.05 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के रात के तापमान की बात की जाए, तो रात में भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान मिलाजुला रहा.
फलोदी में सर्वाधिक तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 24 घंटे में बारिश की बात की जाए, तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ में 128 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके साथ ही अलवर में 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. ऐसे में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में अभी बारिश का दौर भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः राजस्थान में कितने घूसखोर, अब सिरोही में 12 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग की ओर से 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिले में रेड अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
वहीं, 23 और 24 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जैसलमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.