जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जयपुर सहित प्रदेशभर के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. ऐसे में प्रदेश के अंतर्गत अब मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. ऐसे में बारिश का दौर भी लगातार जारी है.
जहां राजधनी में शनिवार देर शाम हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी वहीं रविवार को भी राजधानी जयपुर में मौसम सुहावना बना रहा. जिसके बाद देर शाम को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश का दौर शुरू होने की वजह से राजधानी के मानसरोवर, जोटवाड़ा, मालवीय नगर और राजा पार्क सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. जिसके बाद आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
पढ़ेंः डूंगरपुर: बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल, इधर बेणेश्वर धाम बना टापू
वहीं, प्रदेश के मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो राजधानी जयपुर के अंतर्गत अभी तक 470 पॉइंट 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. लेकिन अभी तक राजधानी जयपुर के अंतर्गत 394 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से कम है. इसके साथ ही अलवर की बात की जाए तो अलवर में अभी तक 294 पॉइंट 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी. लेकिन अलवर के अंतर्गत इस बार 330 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट...
मौसम विभाग की मानें तो 27 अगस्त तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी कर रखा है. जिसके अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, पाली, जालोर, जोधपुर और नागौर जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
बेंगलुरु के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट शुरू...
जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो के द्वारा बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट भी संचालित की जा रही है. हालांकि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु की फ्लाइट संचालित हो रही है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त फ्लाइट भी मिल सकेगी.