जयपुर. राजस्थान में लोगों को सूर्य देव के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन गर्मी और उमस से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 7 सितंबर और 8 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- मौसम की बेहतर जानकारी देगा एक्स-बैंड डॉप्लर रडार
जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. इसके कारण प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर 16 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
7 सितंबर को जयपुर सहित झालावाड़, बारां, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 8 सितंबर को भी राजधानी जयपुर सहित झालावाड़, कोटा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और अलवर में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर में काफी समय से मानसून की बेरूखी देखने को मिल रही है. कई दिनों से जयपुर के लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. प्रदेश में अभी तक की बारिश की बात की जाए तो यहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यदि 16 सितंबर तक बारिश होती है तो यह आंकड़ा सामान्य से अधिक हो सकता है. भारी बारिश के अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.
प्रदेश में मानसून की बेरुखी के चलते बीसलपुर बांध में भी बहुत कम पानी आ पाया है. राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ ऐसे जिले हैं जहां बारिश होने के बाद बीसलपुर में पानी पहुंचता है लेकिन इन जिलों में बारिश कम हुई है जिसके चलते बीसलपुर में भी पानी कम पहुंचा है. इसलिए विभाग ने बीसलपुर बांध से 10 फीसदी पानी की कटौती शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि राजसमंद और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में यदि भारी बारिश होती है तो बीसलपुर में पानी का स्तर बढ़ सकता है.