ETV Bharat / city

जयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहावना

राजधानी में दोपहर में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. किसानों के लिए बुवाई से पहले बारिश राहत लेकर आई तो वहीं गर्मी से परेशान हो रहे लोगों ने सुकून भरी सांस ली. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

rain in jaipur, जयपुर में बारिश, प्री-मानसून की दस्तक, जयपुर में प्री-मानसून, जयपुर न्यूज, Jaipur news, rain news, राजधानी में बारिश, जयपुर का तापमान
प्री-मानसून की दस्तक
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:03 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौसम पलटा और तेज बारिश शुरू हो गई. शहर में तेज हवा के साथ ऐसी बरसात शुरू हुई मानो प्री मानसून शुरू हो गया हो.

जयपुर में हुई बारिश ने जहां गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के चेहरे पर राहत दी तो वहीं किसानों के लिए भी इसे राहत की बरसात माना जा रहा है. जिन किसानों ने मूंगफली, तिल, मक्का, मूंग, उड़द, बाजरा, ज्वार जैसी फसलों की बुवाई कर दी है. उनके लिए यह बारिश बेहतर मानी जा रही है. इसके साथ ही जो किसान अभी बुवाई करने वाले हैं, उनके लिए भी यह बारिश अच्छी मानी जा रही है. वहीं किसानों को उम्मीद है कि ज्येष्ठ माह में ही बारिश होने से इस बार फसलों की पैदावार अच्छी होगी.

जयपुर में जमकर बरसे बदरा

राजधानी जयपुर में बरसात इतनी तेज थी कि दोपहर में ही शाम का सा माहौल लगने लगा. हालात यह हो गए कि कुछ मीटर पर ही मौजूद बिल्डिंग भी धुंधली दिखाई देने लगी. ऐसे में बारिश के बाद राजधानी में तापमान में गिरावट आई है. वहीं जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत मिली. बरसात के बाद चली ठंडी हवाओं से लोगों ने सुकून की सांस ली. बारिश के चलते राजधानी में मौसम सुहावना नजर आया.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में तेज हवा के साथ 22 गोदाम, रामबाग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, सोडाला, सी-स्कीम, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं लोगों ने घरों की छतों से बारिश का आनंद लिया. बरसात से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल पाई.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक मौसम पलटा और तेज बारिश शुरू हो गई. शहर में तेज हवा के साथ ऐसी बरसात शुरू हुई मानो प्री मानसून शुरू हो गया हो.

जयपुर में हुई बारिश ने जहां गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के चेहरे पर राहत दी तो वहीं किसानों के लिए भी इसे राहत की बरसात माना जा रहा है. जिन किसानों ने मूंगफली, तिल, मक्का, मूंग, उड़द, बाजरा, ज्वार जैसी फसलों की बुवाई कर दी है. उनके लिए यह बारिश बेहतर मानी जा रही है. इसके साथ ही जो किसान अभी बुवाई करने वाले हैं, उनके लिए भी यह बारिश अच्छी मानी जा रही है. वहीं किसानों को उम्मीद है कि ज्येष्ठ माह में ही बारिश होने से इस बार फसलों की पैदावार अच्छी होगी.

जयपुर में जमकर बरसे बदरा

राजधानी जयपुर में बरसात इतनी तेज थी कि दोपहर में ही शाम का सा माहौल लगने लगा. हालात यह हो गए कि कुछ मीटर पर ही मौजूद बिल्डिंग भी धुंधली दिखाई देने लगी. ऐसे में बारिश के बाद राजधानी में तापमान में गिरावट आई है. वहीं जयपुर के आस-पास के क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत मिली. बरसात के बाद चली ठंडी हवाओं से लोगों ने सुकून की सांस ली. बारिश के चलते राजधानी में मौसम सुहावना नजर आया.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में तेज हवा के साथ 22 गोदाम, रामबाग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, सोडाला, सी-स्कीम, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं लोगों ने घरों की छतों से बारिश का आनंद लिया. बरसात से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.