जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली 12 दिसंबर को होगी. जिसमें अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आएंगे. इधर, रीट में पद बढ़ाने की मांग (Demand to increase the post in REET) कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे का विरोध करने का एलान किया है. इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
जयपुर में कांग्रेस की रैली (Congress rally in Jaipur) को देखते हुए बीएसटीसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा 31,000 पदों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिसंबर 2019 में की थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती 3 साल देरी से चल रही है. जिसके कारण रीट अभ्यर्थियों (बेरोजगारों) की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई.
साथ ही इन 3 साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी हजारों पद सेवानिवृत्ति और पदोन्नति के कारण खाली हो गए हैं. उनका कहना है कि शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55,000 पद अतिरिक्त खाली हैं. जबकि रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है. जो कि आज तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में सर्वोच्च संख्या है. जयपुर में रीट के पद बढ़ाने की मांग और इससे जुड़े विरोध को देखते हुए अब पुलिस और अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई है.
उन्होंने कहा कि इसलिए अब 31,000 पदों पर भर्ती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. पिछली सरकार ने भी बेरोजगारों की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में पदों की संख्या 28 हजार से बढ़ाकर 54 हजार की थी. इसलिए अब प्रदेश के बेरोजगार रीट भर्ती 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (mahangai hatao rally in Jaipur) के दौरान 12 दिसंबर को राहुल गांधी के दौरे (Rahul Gandhi at Congress Jaipur rally) का विरोध किया जाएगा.