जयपुर. राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा पूरा हो चुका है और वे वापस दिल्ली भी जा चुके हैं. लेकिन गांधी ने अपने दौरे में किसानों की बात भले ही की हो, लेकिन इस दौरे के बाद सोशल मीडिया में कुछ वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि एक वीडियो राहुल गांधी का है, जिसमें वह जब तेजाजी के धाम सुरसुरा में पहुंचे और तेजाजी की पूजा करने के बाद फेरी लगाने लगे तो वे उल्टी फेरी लगाने लगे. उसके तुरंत बाद कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें रोका और उनसे सीधी फेरी लगवाई. दूसरा वीडियो सचिन पायलट का वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहुल गांधी के पास बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, तो तीसरा वीडियो कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर का वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी जुबान फिसल गई और वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तेजाजी और मीराबाई जैसे महापुरुषों ने किसानों की बात विधानसभा और संसद में उठाई.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: कौन हैं वीर तेजाजी? Rahul Gandhi ने जिनकी पूजा की...
पहला वीडियो...
पहला वीडियो, जो वायरल हो रहा है, उसमें सुरसुरा के तेजाजी धाम में पूजा करने के बाद जब राहुल गांधी बाहर निकल कर फेरी लगाने लगे, तो गांधी दूसरी तरफ चले गए. ऐसे में तुरंत बाकी नेताओं ने भाग लिया और उन्हें क्लॉक वॉइस फेरे लगाने को कहा, जिसके बाद राहुल गांधी घूमकर दूसरी तरफ से फेरी लगाने लगे. फिलहाल, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दूसरा वीडियो...
राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे में सचिन पायलट को भले ही पदमपुरा में भाषण देने का मौका मिला हो और तेजाजी के मंदिर में उनसे भी हवन में आहुति दिलवाई गई हो. लेकिन हर किसी की नजर थी कि पायलट इस दौरे में कहां बैठे हैं और ट्रैक्टर मार्च में उन्हें ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ जगह मिलती है या नहीं. सचिन पायलट को अब प्रोटोकॉल के अनुसार पुरानी जगह बैठने को नहीं मिली और वह भले ही पहली पंक्ति में बैठे हों, लेकिन पायलट की जगह गोविंद डोटासरा बैठे हुए दिखाई दिए. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट राहुल गांधी के पड़ोस में बैठकर उनसे बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि जिस जगह वह बैठे हैं, वह सीट गोविंद डोटासरा की थी. जब गोविंद डोटासरा कुछ देर के लिए भाषण देने गए, उसी समय सचिन पायलट राहुल गांधी के पास आकर बैठ गए और उनसे बात की. फिलहाल, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है कि सचिन पायलट को राहुल गांधी ने अपने करीब बैठाया.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना
तीसरा वीडियो...
राहुल गांधी के दौरे के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर मंच को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मुकेश भाकर की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा करते हुए अपने प्राण दे दिए और मीराबाई जैसे तमाम हमारे ऐसे लोक देवता रहे, जिन्होंने किसानों की बात हमेशा विधानसभा और संसद में उठाते रहे. यहां विधायक की जुबान फिसली, लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि तेजाजी और मीराबाई कब संसद या विधानसभा के सदस्य रहे.