जयपुर. बारां के छबड़ा क्षेत्र में 11 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक तनाव और दंगे की घटना पर सियासत जारी है. अब विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए दोषियों की गिरफ्तारी करने और पीड़ित दुकानदारों को क्षतिपूर्ति करने की मांग की है.
इस घटनाक्रम की जांच के लिए विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को छाबड़ा जाकर कब आई पुलिस थाने में गया था, जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मसले पर चर्चा भी की. वहीं 16 अप्रैल को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीब 100 से अधिक पीड़ित व्यक्तियों से बात भी की. जयपुर के भारत माता मंदिर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने ये जानकारी दी.
यह भी पढ़ें. छबड़ा में शनिवार को 7वें दिन भी कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा रही बंद, अब तक 46 उपद्रवी गिरफ्तार
उपाध्याय ने बताया कि एक संप्रदाय विशेष के युवक द्वारा हिंदू युवक को चाकू मारने की घटना के बाद यह पूरा मसला हुआ है. घटना के विरोध में जब स्थानीय नागरिक प्रशासन को ज्ञापन देने जा रहे थे, तब पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और इसी दौरान बड़ी संख्या में युवक बाजार में पहुंचे और वर्ग विशेष की दुकानों को निशाना बनाया और लूटपाट करने के बाद तोड़फोड़ कर आग भी लगाई. उपाध्याय ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के जो भी वीडियो फुटेज है, उसके आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. फिर चाहे वह किसी भी धर्म और संप्रदाय के हो.
यह भी पढ़ें. छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात
आंदोलन की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद ने इस घटनाक्रम के दौरान जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दोषियों की संपत्ति को कुर्क करने की मांग की है. साथ ही मांग कि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलवाई जाए पर इसमें प्रदेश सरकार भी अपना सहयोग करें. उपाध्याय ने चेतावनी दी यदि 15 दिन के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर विश्व हिंदू परिषद को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा.