जयपुर. राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी के शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए करीब एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है.
रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि पिछले लंबे समय से इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर एक गिरोह के दो शातिरों को धर-दबोचा. जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि दोनों आरोपी बेहद शातिराना वाहन चोर है जो मास्टर Key की सहायता से मिनटों में किसी भी दुपहिया वाहन का ताला तोड़ उसे एकाएक गायब कर देते हैं.
पढे़ं- जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
गिरफ्तार आरोपी विशाल और आजाद है जो कि नशे की लत के चलते वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है. वहीं बाइक चोरी करने के बाद कुछ ही मिनटों में उसकी नंबर प्लेट भी बदल देते हैं. फिलहाल पुलिस शातिरों से पूछताछ कर रही है, जिसके आधार पर कई और भी वारदातें खुलने की सम्भावना है. साथ ही गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है.