आगरा/जयपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 196 हो गई और छह संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज के चिम्मन लाल बाड़ा निवासी की पहले की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं जिले में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए जा चुके हैं.
सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव...
जिले के हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज के चिम्मन लाल का एक व्यक्ति पहले ऑटो चलाया करता था. लॉकडाउन की वजह वह उसी ऑटो में सब्जी बेचने लगा. पांच दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर वह अपने सैम्पल की जांच के लिए जिला अस्पताल गया. चिकित्सकों ने उसे क्वारंटाइन कर लिया. शुक्रवार देर रात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें उसकी की रिपोर्ट भी शामिल थी.
2 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन...
बता दें कि जिले में अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने चिम्मन लाल का बाड़ा हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. स्वास्थ विभाग की टीम सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है. उसकी पत्नी और बच्चों के भी सैम्पल लिए गए हैं.