ETV Bharat / city

सीएम के बयान के बाद किरोड़ी के समर्थन में उतरे वेदप्रकाश सोलंकी...मीणा ने जारी किया विधायक का बयान - Rajasthan hindi news

सीएम गहलोत के किरोड़ी लाल मीणा को धमाल पट्टी वाला नेता बताया जिसके समर्थन में कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी उतर आए हैं. किरोड़ी लाल ने अब सोलंकी का वीडियो भी जारी कर दिया है जिसमें वह उनका समर्थन (Vedprakash Solanki video issue by Kirori lal meena) करते नजर आ रहे हैं.

Vedprakash Solanki video issue by Kirori lal meena
किरोड़ी मीणा ने जारी किया सोलंकी का वीडियो
author img

By

Published : May 1, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमाल पट्टी मचाने वाला नेता बताकर फिर अपना पुराना बयान दोहराया लेकिन कांग्रेस के ही एक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी इस बार मीणा के समर्थन में उतर आए. मुख्यमंत्री ने जब जयपुर में मीणा के खिलाफ बयान दिया तब किरोड़ी मीणा और कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी चाकसू में एक ही मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान सोलंकी ने जो बयान दिया उसे मीणा अब गहलोत (Vedprakash Solanki video issue by Kirori lal meena) के खिलाफ जारी कर रहे हैं.

दरअसल रविवार सुबह सीएम अशोक गहलोत ने महावीर स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैंने सुना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन सांसदों की बैठक बुलाई थी उसमें कहा कि राजस्थान में तो काम एक ही सांसद कर रहा हैं किरोड़ी लाल मीणा. मतलब वह ही धमाल पट्टी कर रहे है और इस दौरान भाजपा पर साम्प्रदायिकता और ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया गया. इसके कुछ ही देर बाद किरोड़ी मीणा ने इसका पलटवार करते हुए दो ट्वीट किए और गहलोत पर जुबानी हमला बोला. किरोड़ी ने लिखा कि.." मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी आप तो स्वयं को गांधीवादी कहते हैं, फिर भी आपको सरकार की तानाशाही से पीड़ित लोगों और बेरोजगारों का शांतिपूर्ण आंदोलन धमालपट्टी लगता है. इनसे न हिंसा व अशांति होती है और न ही विकास रुकता है, आपके नेतृत्व में चल रही नकारा सरकार की पोल अवश्य खुलती है.

किरोड़ी मीणा ने जारी किया सोलंकी का वीडियो

पढ़ें. Shekhawat On Power Crisis: बिजली कटौती की जांच हो तो मिलेंगे लंबे भ्रष्टाचार के तंत्र -शेखावत

किरोड़ी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि "अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाना मेरे स्वभाव में है. मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी अगर आपको ये धमालपट्टी लगता है तो ये जारी रहेगा. अब और जोर शोर से होगा, पूरे प्रदेश में होगा." इसके साथ ही किरोड़ी मीना ने विधायक वेद सोलंकी का एक बयान भी जारी किया जो कोटखावदा में दौसा बलात्कार मामले में चल रहे सर्व समाज के धरने में दिया गया था. इसमें सोलंकी किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में बोल रहे हैं कि डॉ. साहब आपको चाहे कोई धमाल करने वाला कहे या कुछ और कहे, आप गरीबों के लिए संघर्ष करने वाले नेता हो. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी निशाना साधा और ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को धमाल पट्टी मचाने वाला नेता बताकर फिर अपना पुराना बयान दोहराया लेकिन कांग्रेस के ही एक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी इस बार मीणा के समर्थन में उतर आए. मुख्यमंत्री ने जब जयपुर में मीणा के खिलाफ बयान दिया तब किरोड़ी मीणा और कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी चाकसू में एक ही मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान सोलंकी ने जो बयान दिया उसे मीणा अब गहलोत (Vedprakash Solanki video issue by Kirori lal meena) के खिलाफ जारी कर रहे हैं.

दरअसल रविवार सुबह सीएम अशोक गहलोत ने महावीर स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैंने सुना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन सांसदों की बैठक बुलाई थी उसमें कहा कि राजस्थान में तो काम एक ही सांसद कर रहा हैं किरोड़ी लाल मीणा. मतलब वह ही धमाल पट्टी कर रहे है और इस दौरान भाजपा पर साम्प्रदायिकता और ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया गया. इसके कुछ ही देर बाद किरोड़ी मीणा ने इसका पलटवार करते हुए दो ट्वीट किए और गहलोत पर जुबानी हमला बोला. किरोड़ी ने लिखा कि.." मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी आप तो स्वयं को गांधीवादी कहते हैं, फिर भी आपको सरकार की तानाशाही से पीड़ित लोगों और बेरोजगारों का शांतिपूर्ण आंदोलन धमालपट्टी लगता है. इनसे न हिंसा व अशांति होती है और न ही विकास रुकता है, आपके नेतृत्व में चल रही नकारा सरकार की पोल अवश्य खुलती है.

किरोड़ी मीणा ने जारी किया सोलंकी का वीडियो

पढ़ें. Shekhawat On Power Crisis: बिजली कटौती की जांच हो तो मिलेंगे लंबे भ्रष्टाचार के तंत्र -शेखावत

किरोड़ी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि "अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाना मेरे स्वभाव में है. मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी अगर आपको ये धमालपट्टी लगता है तो ये जारी रहेगा. अब और जोर शोर से होगा, पूरे प्रदेश में होगा." इसके साथ ही किरोड़ी मीना ने विधायक वेद सोलंकी का एक बयान भी जारी किया जो कोटखावदा में दौसा बलात्कार मामले में चल रहे सर्व समाज के धरने में दिया गया था. इसमें सोलंकी किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में बोल रहे हैं कि डॉ. साहब आपको चाहे कोई धमाल करने वाला कहे या कुछ और कहे, आप गरीबों के लिए संघर्ष करने वाले नेता हो. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी निशाना साधा और ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.