जयपुर. अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चल रहे सालाना उर्स के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से अकीदतमंदों के आने का सिलसिला जारी है. राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से भी ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश हो रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की भी चादर दरगाह में चढ़ाई जाएगी.
पढ़ें- CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर
गुरुवार को दरगाह में पेश की जाने वाली चादर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने दिल्ली स्थित आवास से सर पर रख कर रवाना की. शुक्रवार को यह चादर दोपहर 12 बजे वसुंधरा राजे के 13 सिविल लाइंस बंगले से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता लेकर अजमेर रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे वसुंधरा राजे की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर यह चादर पेश की जाएगी.