ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव में मुस्लिम चेहरों को उतारेगी भाजपा: वासुदेव देवनानी - bjp candidate in municipal elections

हेरिटेज नगर निगम चुनावों के भाजपा प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में पार्टी मुस्लिम कार्यकर्ताओं को टिकट देकर मैदान में उतारेगी. इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनावों में भाजपा की जीत की बात कही और जोधपुर प्रभारी से जयपुर का प्रभारी बनाए जाने को उन्होंने पार्टी का निर्णय करार दिया. पढ़ें खास रिपोर्ट...

vasudev devnani, bjp muslim candidate
नगर निगम चुनावों को लेकर वासुदेव देवनानी से खास बातचीत
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:51 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम को राजस्थान से टिकट नहीं देने वाली भाजपा मौजूदा नगर निगम चुनाव में कई वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है. खासतौर पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वे वार्ड जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां बीजेपी अपने मुस्लिम कार्यकर्ता को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार अल्पसंख्यकों के साथ कांग्रेस का रहा है, इस चुनावों में वह भाजपा के साथ खड़े दिखाई देंगे.

निकाय चुनावों में मुसलमान बीजेपी के साथ जाएंगे

दोनों निगमों में जीतेगी भाजपा

वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि हेरिटेज नगर निगम ही नहीं बल्कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर में भी भाजपा का कमल खिलेगा. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा परिस्थितियों में हेरिटेज नगर निगम की पांच में से चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस काबिज है, ऐसे में किस तरह वह इन चुनावों में भाजपा का कमल खिला पाएंगे. इसके जवाब में देवनानी ने कहा कि बीते पौने 2 साल के सरकार के कार्यकाल ने आम जनता को यह बता दिया है कि इस सरकार के भरोसे विकास कार्य नहीं हो सकते. उनके साथ जिस तरह कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए विकास कार्यों में और राहत कार्यों से दूर रखा, उसका फायदा भाजपा को मिलेगा. हालांकि चुनाव छोटे हैं लेकिन देवनानी मानते हैं कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था और कांग्रेस के भीतर की फूट इन चुनावों में भाजपा को मजबूत स्थिति में खड़ा करेगी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव में क्या किसी बड़े नेता के चहेते को मिलेगी कुर्सी? जानिए क्या कहते हैं राजस्थान के मुख्य सचेतक

पार्टी का आदेश सर्वोपरि

वासुदेव देवनानी को जोधपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया था और वो इसी नाते जोधपुर में रहकर जोधपुर नगर निगम के चुनाव प्रबंधन की व्यवस्था देख रहे थे लेकिन 14 अक्टूबर को तत्काल उन्हें जोधपुर से जयपुर बुलाया गया और यहां हेरिटेज नगर निगम के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एकाएक बदलाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं भी हैं लेकिन देवनानी कहते हैं कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसे निभाएंगे और जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भी भाजपा का कमल खिलाएंगे. हालांकि वे इस बात को मानते हैं कि चुनौती ज्यादा है लेकिन कार्यकर्ता और संगठन की शक्ति के बल पर वह इस चुनाव को भाजपा के पक्ष में मोड़ने का प्रयास करेंगे.

जिताऊ उम्मीदवार के चयन पर जोर

निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी उतारेगी और प्रत्याशी का चयन भी आम सहमति से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जिताऊ प्रत्याशी का चयन करके ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. जिससे की चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आ सकें. देवनानी ने इस दौरान यह भी कहा कि परकोटे में मुस्लिम बहुल इलाकों के वार्डों में कई मुस्लिम चेहरों को भी भाजपा चुनाव मैदान में उतारेगी और जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के साथ किया है, उसके बाद मुस्लिम वर्ग इन चुनाव में भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा.

जयपुर. विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम को राजस्थान से टिकट नहीं देने वाली भाजपा मौजूदा नगर निगम चुनाव में कई वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है. खासतौर पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वे वार्ड जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां बीजेपी अपने मुस्लिम कार्यकर्ता को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार अल्पसंख्यकों के साथ कांग्रेस का रहा है, इस चुनावों में वह भाजपा के साथ खड़े दिखाई देंगे.

निकाय चुनावों में मुसलमान बीजेपी के साथ जाएंगे

दोनों निगमों में जीतेगी भाजपा

वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि हेरिटेज नगर निगम ही नहीं बल्कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर में भी भाजपा का कमल खिलेगा. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा परिस्थितियों में हेरिटेज नगर निगम की पांच में से चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस काबिज है, ऐसे में किस तरह वह इन चुनावों में भाजपा का कमल खिला पाएंगे. इसके जवाब में देवनानी ने कहा कि बीते पौने 2 साल के सरकार के कार्यकाल ने आम जनता को यह बता दिया है कि इस सरकार के भरोसे विकास कार्य नहीं हो सकते. उनके साथ जिस तरह कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए विकास कार्यों में और राहत कार्यों से दूर रखा, उसका फायदा भाजपा को मिलेगा. हालांकि चुनाव छोटे हैं लेकिन देवनानी मानते हैं कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था और कांग्रेस के भीतर की फूट इन चुनावों में भाजपा को मजबूत स्थिति में खड़ा करेगी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव में क्या किसी बड़े नेता के चहेते को मिलेगी कुर्सी? जानिए क्या कहते हैं राजस्थान के मुख्य सचेतक

पार्टी का आदेश सर्वोपरि

वासुदेव देवनानी को जोधपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया था और वो इसी नाते जोधपुर में रहकर जोधपुर नगर निगम के चुनाव प्रबंधन की व्यवस्था देख रहे थे लेकिन 14 अक्टूबर को तत्काल उन्हें जोधपुर से जयपुर बुलाया गया और यहां हेरिटेज नगर निगम के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब एकाएक बदलाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं भी हैं लेकिन देवनानी कहते हैं कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसे निभाएंगे और जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भी भाजपा का कमल खिलाएंगे. हालांकि वे इस बात को मानते हैं कि चुनौती ज्यादा है लेकिन कार्यकर्ता और संगठन की शक्ति के बल पर वह इस चुनाव को भाजपा के पक्ष में मोड़ने का प्रयास करेंगे.

जिताऊ उम्मीदवार के चयन पर जोर

निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी उतारेगी और प्रत्याशी का चयन भी आम सहमति से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जिताऊ प्रत्याशी का चयन करके ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. जिससे की चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आ सकें. देवनानी ने इस दौरान यह भी कहा कि परकोटे में मुस्लिम बहुल इलाकों के वार्डों में कई मुस्लिम चेहरों को भी भाजपा चुनाव मैदान में उतारेगी और जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के साथ किया है, उसके बाद मुस्लिम वर्ग इन चुनाव में भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.