जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. गहलोत के काउंटर में भाजपा ने पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी को आगे किया. ऐसे में शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवनानी ने निशाना साधा. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि भी दें, ताकि वह प्रधानमंत्री पद की गरिमा रखने के साथ ही खुद के मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी बनाए रख सकें.
देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत कहते हैं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. और जहां तक राहुल गांधी का सवाल है. तो उनको विपक्ष के सहयोगी दल ही पीएम के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं. और किसी भी विपक्षी दल ने ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं, तो वह खुद भी प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हो सकते.
वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश की 25 सीटों पर कांग्रेस हार रही है. और 23 मई को परिणाम आने के बाद प्रदेश के कांग्रेस संगठन और सरकार में भारी राजनीतिक उथल-पुथल होगा. इस दौरान देवनानी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सहित कई विधायक भाजपा से संपर्क में है. ऐसी स्थिति में राजनीतिक उथल-पुथल से जुड़ा बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.