जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन की तस्वीर साफ होने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस में खींचतान (BJP demands mid term election in Rajasthan) जारी है. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मध्यावधि चुनाव करवाने की मांग की है.
देवनानी ने रविवार रात एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस में (Tussle amid Rajasthan Congress) जब एक मुख्यमंत्री के चयन को लेकर ही विधायकों में गतिरोध है तो फिर यह काम जनता पर छोड़ देना चाहिए. मध्यावधि चुनाव से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता. देवनानी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में कांग्रेस और सरकार की मौजूदा स्थितियों में न केवल शासन प्रभावित हो रहा है बल्कि अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में हैं. इसका सीधा नुकसान प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा मौजूदा परिस्थितियों में पूरी तरह तैयार है.
देवनानी दे चुके है गहलोत सरकार के 5 साल नहीं चलने का बयान : वासुदेव देवनानी भाजपा के (Vasudev Devnani demanded mid term elections) वरिष्ठ विधायक होने के साथ ही मीडिया पैनलिस्ट भी हैं. देवनानी ने पूर्व में भी अपने बयानों में कई बार गहलोत सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने की बात कही है. अब जब नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा से पहले कांग्रेस विधायकों में खींचतान जगजाहिर होने लगी है तब वासुदेव देवनानी ने ही प्रदेश में मध्यावधि चुनाव करवाने की मांग की है.