जयपुर. एसीबी द्वारा गत दिनों पूर्व रिश्वत लेते हुए ट्रैप की गई वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एसीबी ने अनुसुइया कुमारी के 15 बैंक खातों को सीज किया था. जब खातों की जांच की गई तो उसमें लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है. अनुसुइया के अलावा उसके दोनों पुत्र और पति के बैंक खातों में भी लाखों रुपए की नगदी प्राप्त हुई है. वही अभी बैंक लॉकर की जांच करना शेष है.
पढ़ें - POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव
अनुसुइया कुमारी के घर पर हुए सर्च के दौरान मिली 15 बैंक खातों की जानकारी मिली थी. जब बैंक खातों को एसीबी टीम ने खंगाला तो उसमें अथाह धनराशि प्राप्त हुई. अनुसुइया कुमारी के दोनों पुत्रों के विभिन्न बैंक खातों में 92 लाख 43 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई. इसके साथ ही अनुसुइया कुमारी के स्वयं के बैंक खातों में 72 लाख 86 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई.
इतना ही नहीं अनुसुइया कुमारी के पति के बैंक खाते से भी 3 लाख 60 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है. इतनी बड़ी मात्रा में नगदी प्राप्त होने के बाद एसीबी ने अनुसुइया कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपती का प्रकरण भी दर्ज किया है. फिलहाल प्रकरण की एसीबी पूरी तरह से जांच कर रही है.
पढ़ें - ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले ही असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच में जुट गई थी. अब एक-एक करके असिस्टेंट कमिश्नर के सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा हो रहा है.