जयपुर. राजस्थान के 133 स्कूलों को क्रमोन्नत करने का आदेश आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. इनमें माध्यमिक स्तर के 64 स्कूलों को उच्च माध्यमिक में और उच्च प्राथमिक स्तर के 69 स्कूलों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है. खास बात यह है कि दोनों श्रेणियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर की सबसे ज्यादा 27 स्कूल क्रमोन्नत किए गए हैं. स्कूलों को क्रमोन्नत करने के संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट (Tweet) कर जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा बजट घोषणा के अनुसरण में 64 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एवं 69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है. इससे प्रदेश के होनहार बालकों को उनके निकटतम स्थान पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
जोधपुर में 14 माध्यमिक स्कूल उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत
विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अजमेर के 4, अलवर के 2, बाड़मेर के 4, भीलवाड़ा के 3, बीकानेर के 5, बूंदी के 1, चित्तौड़गढ़ के 2, चूरू के 4, दौसा के 3, गंगानगर के 1, हनुमानगढ़ के 3, जयपुर के 1, जैसलमेर के 1, झुंझुनू के 4, जोधपुर के 14, कोटा के 1, नागौर के 3, सीकर के 5 तथा करौली, पाली और टोंक के 1-1 माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है.
पढ़ें: सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं के बच्चों को निशुल्क मिलेगी यूनिफार्म, ड्रेस का रंग भी बदल सकता है
उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालय में कहां कितने स्कूल क्रमोन्नत
इसी तरह अजमेर की 4, अलवर की 3, बाड़मेर की 3, भरतपुर की 2, भीलवाड़ा के 3, बीकानेर के 2, बूंदी के 1, चूरू के 5, दौसा के 2, गंगानगर का 1, हनुमानगढ़ के 4, जयपुर के 2, जैसलमेर के 2, जालोर के 1, जोधपुर के 13, कोटा के 1, नागौर के 3, पाली के 2, राजसमंद के 4, सवाई माधोपुर के 1, सीकर के 5, उदयपुर के 1, चित्तौड़गढ़ के 1, झुंझुनू के 1 और करौली के 1 स्कूल को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया है.