जयपुर. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी के बिरला ऑडिटोरियम में हैंडलूम पावर लूम सेल्फ टेक्सटाइल एवं गारमेंट इन पॉलिसी 2017 के अंतर्गत 'यूपी स्पेशल हैंडलूम एक्सपो' का आयोजन किया जा रहा है. 14 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले एक्सपो का शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव रमा रमन ने उद्घटान किया. बुनकरों और शिल्पियों के विकास और कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों को निशुल्क दुकानें उपलब्ध करवाने के साथ उनका आने जाने का किराया भी सरकार वहन कर रही है.
एक्सपो में वाराणसी की सिल्क साड़ी, रांची की बेडशीट और चादर, मेरठ के फर्निशिंग सामन, बाराबंकी के स्टॉल, दुप्पटा और लखनऊ का चिकनकारी के काम को प्रदर्शित किया गया है. यूपी सरकार द्वारा इन बुनकरों और शिल्पियों को प्रशिक्षित कर उत्पाद का विकास और आधुनिकीकरण कराया जा रहा है ताकि सभी बुनकर अलग-अलग राज्यों में जाकर अपने काम को प्रदर्शित कर सके.
पढ़ेंः सूचना सहायक भर्ती-2018 में अनियमितता पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
इसी के साथ हथकरघा वस्त्रों को ई मार्केटिंग के माध्यम से भी बिक्री की जा रही है. एक्सपो में जहां चिकनकारी के कुर्ते प्रदर्शित किए गए है तो वही सिल्क साड़ी, हाथ से बनी हुई दरी, शॉल, कुर्ते पजामे सहित कई सामान प्रदर्शित किए गए है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव रमा रमन ने बताया कि यूपी सरकार बुनकरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अलग अलग राज्यों में एक्सपो लगा रही है. ताकि बुनकरों का संबध दूसरे राज्यों से बने और उनके सामानों की बिक्री हो सके.