जयपुर. यूपी में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी और फिर विकास की बयार बहेगी. ये दावा है उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का. शर्मा सोमवार को जयपुर पहुंचे. यहां खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव की सीटों के आसपास रहेगी. जबकि सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम, बीजेपी के आसपास भी नहीं रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिन्हें हारने का डर होता है वो बहुत से बहाने बनाते हैं. परिणाम के बाद वो ईवीएम को गाली देंगे. चुनाव आयोग को गाली देंगे. ये विपक्ष का पुराना हथकंडा होता है. हार से पहले इस तरह की प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Dinesh Sharma Targeted Priyanka Gandhi) को भी आड़े हाथों लिया.
जयपुर में पत्रकार वार्ता में दिनेश शर्मा ने कहा कि आज अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे अवसर पर खाटू बाबा के दर्शन करने पहुंचे. खाटू श्याम बाबा से राजस्थान का कल्याण हो और उत्तरप्रदेश में बहती हुई विकास की गति और तीव्र हो यही प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि 2017 में जब उत्तर प्रदेश में सत्ता में आए थे, तब 17.4 प्रतिशत की बेरोजगारी थी, जो अब घटकर 4.9 फीसदी रह गई है. 11 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बढ़कर अब 22 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था है. अर्थव्यवस्था के मामले में देश में नौवें पायदान पर थे, आज दूसरे पायदान पर है.
2 लाख करोड़ का बजट होता था, अब 6 लाख करोड़ का बजट है. आजादी के बाद इतिहास में पहली बार 4.50 लाख लोगों की सरकारी नौकरी लगी है, जिस पर कोई उंगली नहीं उठी. इसके अलावा 3.50 लाख लोगों को संविदा की नौकरी, 1.61 करोड़ लोगों को निजी क्षेत्रों और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट लघु उद्योगों के माध्यम से नौकरियां दी गई. आईटी हब के रूप में नोएडा और आसपास की जिलों को विकसित किया है. जिसके माध्यम से लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप में नौकरियां दी.
गिनाई सरकार की उपलब्धियांः डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 14 हवाई अड्डे हैं और 22 हवाई अड्डे 2 साल में तैयार हो जाएंगे. एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर में बनना शुरू हो गया है. इसी तरह एशिया का सबसे बड़ा डाटा सेंटर नोएडा में विकसित हो रहा है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का उत्तर प्रदेश हब बन गया है. किसानों को सम्मान निधि, हर घर नल की व्यवस्था, हर घर शौचालय, गैस का कनेक्शन, गांव की सड़कों को शहरों से जोड़ना, एक्सप्रेस वे, 12 विश्वविद्यालय, 250 माध्यमिक विद्यालय 78 डिग्री कॉलेज के निर्माण का कार्य किया गया है.
यूपी बदल गया हैः दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त करने का अभियान सफलतापूर्वक चला. केंद्र सरकार की योजनाओं में 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का कहीं नाम नहीं था. आज लगभग 55 से ज्यादा योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. उत्तर प्रदेश बदल गया है. माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड़कर गए, या जेल में गए, या ऐसी जगह हैं जहां से आना उनका मुश्किल है. जेल से बाहर निकलते हैं तो छाती पर तख्ती होती है, योगी बाबा माफ करो.
पढ़ें : EXCLUSIVE : ईटीवी भारत से बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री, भाजपा की होगी रिकॉर्ड जीत
उत्तर प्रदेश में अपहरण, डकैती, महिलाओं के साथ अत्याचार, दलितों के साथ अत्याचार और दंगे होना बंद हो गए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा है. बीजेपी ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है. अब उत्तर प्रदेश में जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद का कोई स्थान नहीं है. अब केवल विकासवाद के आधार पर 5 साल तक काम किया है और आगे भी विकास के मुद्दे पर ही काम करते रहेंगे.
प्रियंका गांधी पर साधा निशानाः डिप्टी सीएम ने प्रियंका गांधी के सपा के साथ गठबंधन और महिला दिवस पर लखनऊ में की जाने वाली महिला रैली पर कहा कि 'मैं किसी भी नेता के प्रश्न पर कोई टिप्पणी नहीं करता लेकिन जो झूठे वादे करने वाले लोग हैं, उनसे जनता प्रश्न जरूर पूछती है'. यूपी में सरकार ने 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया. राजस्थान में अभी भी किसान ऋण माफी का इंतजार कर रहा है. यहां का नौजवान 3500 रुपए भत्ते का इंतजार कर रहा है. झूठे वादे करने वाले लोगों से किसी तरह के और चमत्कार की अपेक्षा नहीं की जा सकती.
प्रियंका गांधी लखनऊ में तो महिला मार्च निकाल रही हैं, लेकिन पहले यहां राजस्थान में दलित मूक बधिर को न्याय दिलाएं. यहां महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुआ है, उसके खिलाफ सरकार का एक भी शब्द नहीं आया. आज तक वहां मिलने नहीं गई. उत्तर प्रदेश में छोटी सी घटना पर भी धरने पर वो बैठी हैं, लेकिन राजस्थान में क्यों नहीं किया?. ये दोहरी नीति उचित नहीं है. उन्हें राजस्थान की गतिविधियों की यदि जानकारी होती तो कांग्रेस ने जो वादे संकल्प पत्र में किए थे, उनको वो पूरा करते.
यूपी में विकास की गति और तेज होगीः दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जनता ने लड़ा है. सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंची हैं. हर घर में योगी और मोदी रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम को लेकर कोई भविष्यवाणी तो नहीं करता, लेकिन ये बात तय है कि उत्तर प्रदेश विकास की गति को और तेज करेगा. जनता ने बीजेपी को छप्पर फाड़ के वोट दिया है. मोदी और योगी पर विश्वास किया है. जनता ने योगी और बीजेपी को पूरा आशीर्वाद दिया है और इन चुनावों में बीजेपी की सीटों का अच्छा रिकॉर्ड होगा. ये सीटें बढ़ भी सकती हैं और आसपास भी रह सकती हैं. लेकिन ये बात तय है कि सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम बीजेपी से बहुत दूर रहेंगी.
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अफवाह उड़ाकर (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) चुनाव लड़ते हैं. वह कहते हैं कि सेना में भर्ती करा दूंगा, लेकिन क्या सरकार सेना में भर्ती करा सकती हैं?. सेना में भर्ती रक्षा मंत्रालय और सेना कराती है. ऐसा वादा भी करके लोग चुनाव में आए हैं. जब 2012 में चुनाव हुआ तब 27 लाख फॉर्म भरवाए गए थे कि जब सत्ता में आएंगे, तो मकान देंगे. लेकिन जब सत्ता में आए तो कुछ हजार लोहिया आवास भी नहीं दे पाए. लेकिन बीजेपी सत्ता में आई तो 43 लाख प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिए हैं. हमारी कथनी करनी में अंतर नहीं है. जिन्हें सत्ता में नहीं आना वो सपना देखते हैं, और बीजेपी सपनों को पूरा करती है.
जहां तक सवाल ब्यूरोक्रेसी की ओर से कागजों के रंग बदलने का है, तो ये सिर्फ एक स्टंट है. जिस कर्मचारी का ये काम था, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की गई. सपा कितने ही दावे करे, लेकिन यूपी में विकास की अविरल गंगा बहेगी. यूपी में बीजेपी ने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ा है. लेकिन बीजेपी ने अपने बल पर जो विकास की यात्रा को शुरू किया है उसे और तेज करेगी. जिनमें हारने का डर होता है वो बहुत से बहाने बनाते हैं. परिणाम के बाद वो ईवीएम को गाली देंगे, चुनाव आयोग को गाली देंगे, प्रशासन को गाली देंगे और सब के बाद में जनता को गाली देंगे. ये हारने वालों का पुराना हथकंडा होता है, हार से पहले इस तरह की प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है.
पूर्वज अलवर से लखनऊ गए थेः दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके पूर्वज 110 साल पहले अलवर जिले के बहरोड में जागुवास गांव से लखनऊ की तरफ गए थे. उनका मुंडन भी यहीं हुआ था. हर साल फाल्गुन महीने में खाटू श्याम जी के ढोक लगाने के लिए वो यहां आते हैं. साथ ही सालासर बालाजी के भी दर्शन करते हैं. एक लंबे कोरोना दौर के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा हुई. जिसकी वजह से पारिवारिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की जगह राजनीति गतिविधियों में तल्लीन रहे.
हर बार ग्यारस पर यहां आते हैं, लेकिन लखनऊ में भी खाटू श्याम मंदिर का निर्माण हुआ है. वहां भी उत्सव होना है, इसलिए पहले ही यहां आ गए. उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार एक पंत कई काज हो गए. कुछ शैक्षिक विषयों पर (Absolute Majority in UP) राज्यपाल कलराज मिश्र का मार्गदर्शन भी लेंगे.